ETV Bharat / state

बिलासपुर की कोरोना पीड़िता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी

बिलासपुर में कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होकर घर लौट गई है. पीड़िता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. हालांकि अभी उन्हें 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:01 PM IST

bilaspur-corona-patient-discharge-from-hospital
बिलासपुर की कॉरोना पीड़िता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

बिलासपुर: कोरोना पीड़िता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. अब प्रदेश में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले की कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9 पाॅजीटिव केस सामने आए थे. इनमें से दो मरीज रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल का और भिलाई के 33 साल के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, एक और मरीज के ठीक होने पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि “हम सभी खुश हैं. ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी रहे. मैं यही कामना करता हूँ. कोविड19 से सतर्क रहना है, डरना नहीं है".

वहीं एक और कोरोना मरीज के ठीक होने पर सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि मरीज को अभी 14 दिन होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास आज दोहरी खुशियां हैं. प्रदेश में टेस्ट के प्रकरणो में भी तेजी आ गई है. बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक टेस्ट किए हैं.

बिलासपुर: कोरोना पीड़िता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. अब प्रदेश में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले की कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9 पाॅजीटिव केस सामने आए थे. इनमें से दो मरीज रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल का और भिलाई के 33 साल के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, एक और मरीज के ठीक होने पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि “हम सभी खुश हैं. ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी रहे. मैं यही कामना करता हूँ. कोविड19 से सतर्क रहना है, डरना नहीं है".

वहीं एक और कोरोना मरीज के ठीक होने पर सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि मरीज को अभी 14 दिन होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास आज दोहरी खुशियां हैं. प्रदेश में टेस्ट के प्रकरणो में भी तेजी आ गई है. बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक टेस्ट किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.