ETV Bharat / state

मिड डे मील की दाल खाने के बाद बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण का बड़ा एक्शन - Bilaspur Collector in Kirari Middle School

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण गुरुवार को एक्शन मोड में थे. स्कूलों की नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने पर बीईओ अश्विनी भारद्वाज सहित सीएसी सूरजसिंह क्षत्री और हेडमास्टर सुमन कुमार एक्का को शो कॉज नोटिस जारी किया. स्कूल टीचर माधुरी पटेल की पढ़ाई के प्रति लगन और रूचि की सराहना की..Awanish Sharan visits schools

Awanish Sharan visits schools
बिलासपुर कलेक्टर का स्कूलों का दौरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:13 AM IST

बिलासपुर: जिला कलेक्टर अवनीश शरण गुरुवार को अचानक मस्तूरी के किरारी सरकारी मिडिल स्कूल पहुंचे. कलेक्टर स्कूल का निरीक्षण करने के साथ ही रसोईघर भी पहुंचे. जहां बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया गया था. खाने की क्वॉलिटी और स्वाद के लिए कलेक्टर ने दाल चावल और सब्जी खाया. जिसे खाकर वे नाराज हो गए. दाल काफी पतली और स्वादहीन थी. जिसे खाने खाने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने महिला स्व सहायता समूह के प्रति नाराजगी जताई और समूह अध्यक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Bilaspur Collector Awanish Sharan visits schools
स्कूल में खाने की चेकिंग करते कलेक्टर

सरकारी स्कूल के बच्चों के जवाब से खुश हुए कलेक्टर: लगभग आधा घंटे तक कलेक्टर स्कूल में बच्चों के साथ रहे. इस दौरान उन्होंने 7वीं के बच्चों से जनरल नॉलेज और हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के बारे में सवाल जवाब किया. बच्चों के बेबाकी पूर्ण जवाब और उनमें आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रभावित हुए. कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चेक कर उनकी हैंडराइटिंग भी देखी और राइटिंग सुधारने के लिए हर रोज एक या दो पेज लिखने का अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया. बच्चों की बेबाकी और अच्छे शैक्षणिक स्तर से खुश होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट खिलाई. इसके बाद शरण पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पहुंचे. वहां बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा, हॉस्टल में मिल रही सुविधाएं और समस्याओं की जानकारी ली.

Bilaspur Collector Awanish Sharan visits schools
कलेक्टर ने बच्चों से की बात

धान खरीदी केंद्रों में किसानों से ली जानकारी: कलेक्टर शरण किरारी, मोपका धान खरीदी केंद्र भी पहुंचे और धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली. खरीदी केन्द्रों पर आवक फिलहाल कम होना बताया गया. कलेक्टर ने अपने सामने कुछ धान के बोरों की तौलाई भी कराई. नमी मापक यंत्र से धान की जांच की, बारदानों की उपलब्धता और किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी ली. किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में भुगतान मिल रहा है. कलेक्टर ने मौसम के बदलते हालात को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाव के भी निर्देश दिए.

बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरा मामला
गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी, वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर: जिला कलेक्टर अवनीश शरण गुरुवार को अचानक मस्तूरी के किरारी सरकारी मिडिल स्कूल पहुंचे. कलेक्टर स्कूल का निरीक्षण करने के साथ ही रसोईघर भी पहुंचे. जहां बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया गया था. खाने की क्वॉलिटी और स्वाद के लिए कलेक्टर ने दाल चावल और सब्जी खाया. जिसे खाकर वे नाराज हो गए. दाल काफी पतली और स्वादहीन थी. जिसे खाने खाने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने महिला स्व सहायता समूह के प्रति नाराजगी जताई और समूह अध्यक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Bilaspur Collector Awanish Sharan visits schools
स्कूल में खाने की चेकिंग करते कलेक्टर

सरकारी स्कूल के बच्चों के जवाब से खुश हुए कलेक्टर: लगभग आधा घंटे तक कलेक्टर स्कूल में बच्चों के साथ रहे. इस दौरान उन्होंने 7वीं के बच्चों से जनरल नॉलेज और हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के बारे में सवाल जवाब किया. बच्चों के बेबाकी पूर्ण जवाब और उनमें आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रभावित हुए. कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चेक कर उनकी हैंडराइटिंग भी देखी और राइटिंग सुधारने के लिए हर रोज एक या दो पेज लिखने का अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया. बच्चों की बेबाकी और अच्छे शैक्षणिक स्तर से खुश होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट खिलाई. इसके बाद शरण पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पहुंचे. वहां बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा, हॉस्टल में मिल रही सुविधाएं और समस्याओं की जानकारी ली.

Bilaspur Collector Awanish Sharan visits schools
कलेक्टर ने बच्चों से की बात

धान खरीदी केंद्रों में किसानों से ली जानकारी: कलेक्टर शरण किरारी, मोपका धान खरीदी केंद्र भी पहुंचे और धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली. खरीदी केन्द्रों पर आवक फिलहाल कम होना बताया गया. कलेक्टर ने अपने सामने कुछ धान के बोरों की तौलाई भी कराई. नमी मापक यंत्र से धान की जांच की, बारदानों की उपलब्धता और किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी ली. किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में भुगतान मिल रहा है. कलेक्टर ने मौसम के बदलते हालात को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाव के भी निर्देश दिए.

बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरा मामला
गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी, वीडियो हुआ वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.