ETV Bharat / state

bilaspur car accident update : कार हादसे में तीन नहीं चार की हुई मौत, एफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि - FSL रिपोर्ट

बिलासपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार सभी लोग जिंदा जल गए. इस दुर्घटना में एक नई अपडेट आई है.जिसमें कार में तीन नहीं बल्कि चार लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. FSL रिपोर्ट में दो लड़कों और एक युवती के अलावा एक और लड़की की मौत की जानकारी मिली है.

bilaspur car accident update
बिलासपुर कार एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:08 PM IST

बिलासपुर : रतनपुर मार्ग में हुए भीषण कार हादसे में दो युवक और दो युवतियों की मौत हुई है. पहले एक ही युवती की मौत का अंदेशा था. लेकिन एफएसएल टीम ने जांच के बाद इस दुर्घटना में एक और युवती की मौत होने की जानकारी दी है. पहले जांच रिपोर्ट में तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. पिछली सीट पर बैठे दो लोगों के शव एक दूसरे से इस कदर चिपक गए थे कि उनकी पहचान होने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए एफएसएल टीम का सहारा लिया गया. एफएसएल ने कार से इकट्ठा की गई अस्थियों को जांच के लिए सिम्स भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है.

कैसे हुआ था हादसा : बिलासपुर शहर से शाहनवाज खान,अभिषेक कुर्रे,याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य कार से चांपी रिसोर्ट पार्टी करने के लिए रवाना हुए थे. रात करीब डेढ़ से 2 बजे के आसपास रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर खैरा पोड़ी के बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए .

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने 3 कंकाल की अस्थियां इकट्ठा करने के साथ ही हड्डियों के कुछ और अवशेष जांच के लिए सिम्स भेजे थे.सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कार में 2 लड़के और लड़कियों के होने की जानकारी राहुल देव शर्मा एएसपी ग्रामीण ने दी है..

दुर्घटनाग्रस्त कार से बरामद समान के आधार पर पहचान : पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों में समीर ऊर्फ शाहनवाज खान,याशिका मनहर,अभिषेक कुर्रे और विक्टोरिया आदित्य हैं. शाहनवाज खान राजकिशोर नगर का रहने वाला है. पिछले दस साल से बिलासपुर में रहकर काम कर रहा था. वो अपने साथी अभिषेक कुर्रे के साथ रिंग रोड के मकान में रहता था. अभिषेक के माता पिता की पहले ही मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें- पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, सभी लोग जिंदा जले

कौन थी मरने वाली युवतियां : हादसे में मरने वाली याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य कोरबा की रहने वाली हैं. जो बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. बताया जा रहा है कार अनियत्रित होकर पेड़ से टकराई और इंजन में आग लगने की वजह से पूरी कार जलकर राख हो गई. अभी पुलिस कुछ और जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतकों के साथियों की निशानदेही पर घटना स्थल से बरामद चैन और कड़ा से समीर की पहचान की गयी है. गले की चैन के आधार पर ही याशिका मनहर की पहचान हुई है. इसी तरह कुछ अन्य सामान के जरिए अभिषेक कुर्रे को भी पहचाना गया है. सभी की खोपड़ियों और हड्डियों को अलग अलग रखा गया है.

बिलासपुर : रतनपुर मार्ग में हुए भीषण कार हादसे में दो युवक और दो युवतियों की मौत हुई है. पहले एक ही युवती की मौत का अंदेशा था. लेकिन एफएसएल टीम ने जांच के बाद इस दुर्घटना में एक और युवती की मौत होने की जानकारी दी है. पहले जांच रिपोर्ट में तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. पिछली सीट पर बैठे दो लोगों के शव एक दूसरे से इस कदर चिपक गए थे कि उनकी पहचान होने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए एफएसएल टीम का सहारा लिया गया. एफएसएल ने कार से इकट्ठा की गई अस्थियों को जांच के लिए सिम्स भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है.

कैसे हुआ था हादसा : बिलासपुर शहर से शाहनवाज खान,अभिषेक कुर्रे,याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य कार से चांपी रिसोर्ट पार्टी करने के लिए रवाना हुए थे. रात करीब डेढ़ से 2 बजे के आसपास रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर खैरा पोड़ी के बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए .

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने 3 कंकाल की अस्थियां इकट्ठा करने के साथ ही हड्डियों के कुछ और अवशेष जांच के लिए सिम्स भेजे थे.सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कार में 2 लड़के और लड़कियों के होने की जानकारी राहुल देव शर्मा एएसपी ग्रामीण ने दी है..

दुर्घटनाग्रस्त कार से बरामद समान के आधार पर पहचान : पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों में समीर ऊर्फ शाहनवाज खान,याशिका मनहर,अभिषेक कुर्रे और विक्टोरिया आदित्य हैं. शाहनवाज खान राजकिशोर नगर का रहने वाला है. पिछले दस साल से बिलासपुर में रहकर काम कर रहा था. वो अपने साथी अभिषेक कुर्रे के साथ रिंग रोड के मकान में रहता था. अभिषेक के माता पिता की पहले ही मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें- पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, सभी लोग जिंदा जले

कौन थी मरने वाली युवतियां : हादसे में मरने वाली याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य कोरबा की रहने वाली हैं. जो बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. बताया जा रहा है कार अनियत्रित होकर पेड़ से टकराई और इंजन में आग लगने की वजह से पूरी कार जलकर राख हो गई. अभी पुलिस कुछ और जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतकों के साथियों की निशानदेही पर घटना स्थल से बरामद चैन और कड़ा से समीर की पहचान की गयी है. गले की चैन के आधार पर ही याशिका मनहर की पहचान हुई है. इसी तरह कुछ अन्य सामान के जरिए अभिषेक कुर्रे को भी पहचाना गया है. सभी की खोपड़ियों और हड्डियों को अलग अलग रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.