ETV Bharat / state

बिलासपुर में सिलेंडर की कीमत पर पोस्टर वॉर, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने - बिलासपुर में सिलेंडर की कीमत पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने

बिलासपुर में भाजपा और कांग्रेस में सिलेंडर की बढ़ती कीमत को लेकर पोस्टरवॉर शुरू हो गया है. मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेर रहे (BJP Congress face to face on poster war on cylinder price hike) हैं.

cylinder price
सिलेंडर की कीमत
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:47 PM IST

बिलासपुर: महंगाई को लेकर बिलासपुर में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. यूथ कांग्रेस ने शहरभर में महंगाई के लिए भाजपा के केंद्रीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका पोस्टर लगाया है. इसमें 2014 में महंगाई को लेकर आंदोलन करने और वर्तमान में महंगाई पर कुछ नहीं बोलने पर भाजपा के केंद्रीय नेता कांग्रेस के निशाने पर हैं. पोस्टर वॉर को लेकर अब कांग्रेस-भाजपा प्रदेश में आमने सामने (BJP Congress face to face on poster war on cylinder price hike) हैं.

सिलेंडरेला फिल्म का प्रदर्शन: बिलासपुर शहर में एक नई फिल्म का प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म का नाम सिलेंडरेला है, जिसका डायरेक्शन बीजेपी नेता एल.के एडवानी, प्रोडक्शन बीजेपी और प्रस्तुतिकरण फॉल्ट डिजनी कर रही है. इस फिल्म के पोस्टर शहर के कई चौक में लगाए गए हैं. दरअसल यह एक राजनीतिक स्टंट है. जिसे यूथ कांग्रेस ने अपनाया है. सिलेंडर की बढ़ती कीमत पर यूथ कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से अनोखा विरोध प्रकट किया है. फिल्मों के पोस्टर की तर्ज पर शहर में पोस्टर लगाए है. पोस्टर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के फोटो पोस्टर पर लगाकर सिलेंडरेला फिल्म रिलीज होने का संदेश दे रहे है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में खाद दुकानों पर कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई

आखिर क्यों खामोश है स्मृति: यूथ कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए केंद्रीय नेताओं पर निशाना साधा है. बिलासपुर में शहर भर के यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय नेताओं को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनका पोस्टर लगा दिया है. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सबसे ज्यादा कांग्रेसियों के निशाने पर है. घरेलू गैस सिलेंडर के साथ उनका पोस्टर लगा कांग्रेस उनसे सवाल कर रही है. जब 2014 में गैस के दाम 440 रुपए थे, तब वो सड़क पर बैठ कर आंदोलन कर रही थीं, हल्ला मचा रही थीं. लेकिन आज 2022 में कीमत एक हजार के पार चला गया है फिर भी वो खामोश क्यों हैं?

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताएं स्मृति को खोज रही: इस विषय में पोस्टर लगाने वाले यूथ कांग्रेस के नेता आशीष मोनू अवस्थी कहते हैं, "वर्तमान के केंद्रीय मंत्रियों के लिए महंगाई 2014 के पहले डायन थी. अब देवी बन गई है. महंगाई कम नहीं कर सकते. इसलिए कुम्भकरण की नींद सो गए हैं. इसलिए उन्हें जगाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. सिलेंडर की महंगाई को लेकर महिलाओं के लिए स्मृति ईरानी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने निकलती थी, वो महिलाए उन्हें खोज रही है."

कांग्रेस शासनकाल से महंगाई: पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के रेट बढ़ने को लेकर इसका विरोध कांग्रेस शासित राज्यों के साथ कांग्रेस पार्टी कर रही है. बिलासपुर में कांग्रेस पिछले दिनों धरना प्रदर्शन कर विरोध किया था. लेकिन अब यह विरोध पोस्टर वॉर में तब्दील हो गया है. इस पोस्टर में बीजेपी ने अपना विरोध दर्ज किया है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान भूल गई है और उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया है. इसका सबूत यूथ कांग्रेस के द्वारा लगाए गए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पोस्टर लगाकर दर्शा भी दिए है. बीजेपी नेता और पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा, "जो कंग्रेस केंद्र में 2004 से 2014 तक सत्ता में रहने के दौरान सौ दिन में महंगाई कम करने की बात कहती थी. वह महंगाई कम नहीं कर सकी, जिसके फलस्वरूप आज जो महंगाई बढ़ी है, वो कांग्रेस की ही देन है. अगर देखा जाए तो कांग्रेस के 10 साल के मुकाबले 2014 के बाद महंगाई बहुत कम है."

कई चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर: यूथ कांग्रेस ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर इस पोस्टर को लगाया है. पोस्टर को लोग देखकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के इस पोस्टर वॉर को लेकर भाजपा के कई अलग-अलग संगठनों ने इसका विरोध प्रकट किया है. महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अब वह समय फिर आ गया है जब बीजेपी के नेताओं को महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतर कर आम जनता को यह एहसास दिलाया जाए कि वह भी उनके समस्या में शामिल हैं."

बिलासपुर: महंगाई को लेकर बिलासपुर में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. यूथ कांग्रेस ने शहरभर में महंगाई के लिए भाजपा के केंद्रीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका पोस्टर लगाया है. इसमें 2014 में महंगाई को लेकर आंदोलन करने और वर्तमान में महंगाई पर कुछ नहीं बोलने पर भाजपा के केंद्रीय नेता कांग्रेस के निशाने पर हैं. पोस्टर वॉर को लेकर अब कांग्रेस-भाजपा प्रदेश में आमने सामने (BJP Congress face to face on poster war on cylinder price hike) हैं.

सिलेंडरेला फिल्म का प्रदर्शन: बिलासपुर शहर में एक नई फिल्म का प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म का नाम सिलेंडरेला है, जिसका डायरेक्शन बीजेपी नेता एल.के एडवानी, प्रोडक्शन बीजेपी और प्रस्तुतिकरण फॉल्ट डिजनी कर रही है. इस फिल्म के पोस्टर शहर के कई चौक में लगाए गए हैं. दरअसल यह एक राजनीतिक स्टंट है. जिसे यूथ कांग्रेस ने अपनाया है. सिलेंडर की बढ़ती कीमत पर यूथ कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से अनोखा विरोध प्रकट किया है. फिल्मों के पोस्टर की तर्ज पर शहर में पोस्टर लगाए है. पोस्टर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के फोटो पोस्टर पर लगाकर सिलेंडरेला फिल्म रिलीज होने का संदेश दे रहे है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में खाद दुकानों पर कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई

आखिर क्यों खामोश है स्मृति: यूथ कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए केंद्रीय नेताओं पर निशाना साधा है. बिलासपुर में शहर भर के यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय नेताओं को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनका पोस्टर लगा दिया है. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सबसे ज्यादा कांग्रेसियों के निशाने पर है. घरेलू गैस सिलेंडर के साथ उनका पोस्टर लगा कांग्रेस उनसे सवाल कर रही है. जब 2014 में गैस के दाम 440 रुपए थे, तब वो सड़क पर बैठ कर आंदोलन कर रही थीं, हल्ला मचा रही थीं. लेकिन आज 2022 में कीमत एक हजार के पार चला गया है फिर भी वो खामोश क्यों हैं?

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताएं स्मृति को खोज रही: इस विषय में पोस्टर लगाने वाले यूथ कांग्रेस के नेता आशीष मोनू अवस्थी कहते हैं, "वर्तमान के केंद्रीय मंत्रियों के लिए महंगाई 2014 के पहले डायन थी. अब देवी बन गई है. महंगाई कम नहीं कर सकते. इसलिए कुम्भकरण की नींद सो गए हैं. इसलिए उन्हें जगाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. सिलेंडर की महंगाई को लेकर महिलाओं के लिए स्मृति ईरानी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने निकलती थी, वो महिलाए उन्हें खोज रही है."

कांग्रेस शासनकाल से महंगाई: पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के रेट बढ़ने को लेकर इसका विरोध कांग्रेस शासित राज्यों के साथ कांग्रेस पार्टी कर रही है. बिलासपुर में कांग्रेस पिछले दिनों धरना प्रदर्शन कर विरोध किया था. लेकिन अब यह विरोध पोस्टर वॉर में तब्दील हो गया है. इस पोस्टर में बीजेपी ने अपना विरोध दर्ज किया है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान भूल गई है और उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया है. इसका सबूत यूथ कांग्रेस के द्वारा लगाए गए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पोस्टर लगाकर दर्शा भी दिए है. बीजेपी नेता और पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा, "जो कंग्रेस केंद्र में 2004 से 2014 तक सत्ता में रहने के दौरान सौ दिन में महंगाई कम करने की बात कहती थी. वह महंगाई कम नहीं कर सकी, जिसके फलस्वरूप आज जो महंगाई बढ़ी है, वो कांग्रेस की ही देन है. अगर देखा जाए तो कांग्रेस के 10 साल के मुकाबले 2014 के बाद महंगाई बहुत कम है."

कई चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर: यूथ कांग्रेस ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर इस पोस्टर को लगाया है. पोस्टर को लोग देखकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के इस पोस्टर वॉर को लेकर भाजपा के कई अलग-अलग संगठनों ने इसका विरोध प्रकट किया है. महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अब वह समय फिर आ गया है जब बीजेपी के नेताओं को महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतर कर आम जनता को यह एहसास दिलाया जाए कि वह भी उनके समस्या में शामिल हैं."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.