बिलासपुर: विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने को लेकर बिलासपुर की जनता काफी उत्साहित दिख रही है. जनता ने प्रदेश में आने वाली सरकार से काफी उम्मीदें रखी है. किसी को मकान चाहिए, तो किसी को शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा चाहिए, तो किसी को प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार. जनता को उम्मीद है कि आने वाली सरकार उन्हें फिर से बेहतर सुविधाओं के साथ प्रदेश का विकास करेगी. आइये जानते हैं वोटर्स की क्या राय है...
स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता की उम्मीदें: बिलासपुर जिले में 6 विधानसभा सीटें है. इन सीटों पर 2018 के चुनाव में जनता ने ऐसे परिणाम दिए थे, जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. बिलासपुर की जनता ने 6 सीटों में से 02 में कांग्रेस, 3 में भाजपा और एक सीट में जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. अब जनता फिर से एक बार चुनाव आने पर प्रदेश के विकास और खुद के विकास की उम्मीदें इन नेताओं से लगाए हुए है. जहां ग्रामीण इलाकों में आम मतदाताओं की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान करने की मांग है. वहीं शहरी क्षेत्र के मतदाता शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर कानून व्यवस्था चाहती है.
बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का मांग: बिलासपुर विधानसभा के मतदाता प्रदेश में आम नागरिकों के लिए बेहतरी के लिए काम करने वाली सरकार चाहते हैं. जनता महंगाई की मार झेल रही है. उनका मानना है कि सरकार को महंगाई कम करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.
"बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. इसके अलावा महंगाई, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. ताकि जनता को इन समस्याओं से राहत मिले." - राजेश भागवानी, स्थानीय निवासी
ग्रामीणों को चाहिए पक्का मकान: बेलतरा विधानसभा के लिंगियाडीह में रहने वाली महिलाएं अपने लिए सरकार से पक्के मकान की मांग कर रही हैं. उनके मकान जर्जर हो गया है, बारिश में पानी घर के अंदर टपकने लगता है. साथ ही ग्रामीण इलाको में जनता की छोटी छोटी समस्याएं हैं. जैसे सड़क, पानी, बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और अपराधिक तत्वों से मुक्ति. इन समस्याओं को ध्यान में रख कर ग्रामीण अपना वोट देने की बात कर रहे हैं.
"सरकार से अपने लिए एक पक्के मकान की हमें उम्मीदें है. राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार बने, हमें पक्का मकान चाहिए. हम बार बार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर भी लगा चुके हैं. हमें भरोसा दिलाया गया है कि चुनाव के बाद उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा." - ग्रामीण महिलाएं, लिंगियाडीह गांव
बेहतर कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा: बिलासपुर में पिछले कई सालों में कई बड़े अपराधिक मामले सामने आये हैं. जिसे लेकर जनता में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है. बिलासपुर के मतदाता बिलासपुर जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर चिंता जाहिर कर हैं. उनकी मांग है कि जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार को भी बिलासपुर के कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. मतदाताओऔं को प्रदेश में आने वाली सरकार से जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने और ईमानदारी के काम करने की उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि आने वाली सरकार लोगों की इन उम्मीद पर कितना खरा उतरती है.