बिलासपुर: कबाड़ी और बर्तन दुकान की आड़ में चोरी की बाइक, ट्रांसफार्मर और रोलर के पार्ट्स काटकर बेचने का धंधा चल रहा था. क्राइम ब्रांच ने 500 से अधिक ताले और गाड़ी की पेट्रोल टंकी समेत बड़ी मात्रा में पार्ट्स बरामद किया है. पुलिस ने कबाड़ी और बर्तन दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ते क्राइम की घटनाओं में नाबालिग भी शामिल, पुलिस जांच में खुलासा
क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हे सूचना मिली थी कि सिरगिट्टी इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया और यदुनंदन नगर के एक कबाड़ी दुकान में चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स की खरीदी बिक्री की जाती है. क्राइम ब्रांच टीआई के निर्देश पर एसआई समेत उनकी टीम ने तालापारा निवासी मोहम्मद जुनैद की कबाड़ी दुकान में दबिश दी. तलाशी लेने पर उसकी दुकान से बड़ी संख्या में गाड़ी के पार्ट्स और ट्रांसफार्मर, रोलर जैसे सामान मिले. टीम ने उसकी दुकान से बाइक की 46 पेट्रोल टंकी और गाड़ी के कटिंग पार्ट्स बरामद किया है. पूछताछ में कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि यदुनंदन नगर के बर्तन दुकानदार मंगला चौक के रहने वाले अंशु अग्रवाल ने गाड़ियों के पार्ट्स बेचे थे.
बिलासपुर की पुलिस टीम ने बर्तन दुकान में धावा बोला. इस दुकान से 5 क्विंटल गाड़ी के पार्ट्स, 500 नग बाइक के लॉक मिले. सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.