शीतकालीन सत्र का चौथा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा सचिवालय से जारी कार्यसूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साल 2019 के बजट से संबंधित छत्तीसगढ़ राज्य के बजट को पटल पर रखेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम के मुताबिक साल 2020-21 के बजट की समीक्षा को भी पटल पर रखेंगे.
सीएम भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा
साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (SECL) के अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचेंगे. ये बैठक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी. बैठक में सीएम भूपेश बघेल कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बोलपुर के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोलपुर जाएंगे. पीएम इस समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबोधन देंगे.
राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
आज राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के सांसद 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे. प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 10:45 बजे विजय चौक पर इकट्ठा होंगे, जो 11:30 बजे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 18 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान को आज क्रिसमस और नववर्ष की सौगात देने जा रहे हैं. गडकरी आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए खुद गडकरी ने प्रदेश के सांसदों को पत्र लिखकर कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है.
केंद्रीय खेल मंत्री का औरंगाबाद दौरा आज
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू आज औरंगाबाद दौरे पर रहेंगे. वह भारतीय खेल प्राधिकरण के 'उत्कृष्टता केंद्र' में नई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में BCCI की बैठक
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में BCCI की वार्षिक बैठक आज होगी. बैठक में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने को लेकर फैसला हो सकता है. बैठक में वैश्विक टूर्नामेंटों को टैक्स से छूट की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों के गठन पर भी फैसला हो सकता है.
MPPEB पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से
पुलिस मुख्यालय में आरक्षकों के 4200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से भरे जा सकेंगे. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी और सुधार करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी होगी, जबकि परीक्षा 6 मार्च से शुरू की जाएगी.
भारत में आज रिलीज होगी 'वंडर वूमेन 1984'
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' आज भारत में रिलीज होगी. 'वंडर वूमेन' के हिट होने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' में एक नई कहानी और बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ नजर आएंगी.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज
आज देशभर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा. भारत सरकार ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधिनियम को स्वीकार किया था. इसके अलावा 15 मार्च को हर साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.