बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत कल अमेरिका रवाना होंगे. इस दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि मैं कहीं भी रहूंगा, लेकिन दिल तो छत्तीसगढ़ में ही रहेगा. आजकल इंटरनेट का जमाना है. कहीं भी रहे, आसानी से बातचीत और वीडियो कॉलिंग हो जाती है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हावर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान होगा. इसके बाद सीएम कई संगठन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर निवेशकों उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे.
दिल्ली से अमेरिका के लिए होंगे रवाना
बता दें कि मुख्यमंत्री बिलासपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और मंगलवार को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वहीं मुख्यमंत्री के अमेरिका जाने से पहले अधिकारी और नेता मुख्यमंत्री से मिलने हेलीपैड पहुंचे. इस दौरान सीएम से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया.