सीएम भूपेश के कटाक्ष का सिलसिला यही नहीं थमा. उन्होंने कहा कि, 'केवल कहने से कोई चौकीदार नहीं हो जाता'. डॉक्टर पुनीत गुप्ता एक शासकीय कर्मचारी हैं, यदि उन्होंने किसी तरह की हेराफेरी की है तो ऐसे में कार्रवाई किया जाना कोई बदलापुर की राजनीति नहीं है'.
वहीं केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि, 'आचार संहिता के दौरान मीडिया का जिस तरह से दुरुपयोग किया गया, उसे हम सबने देखा है'.
बघेल ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, 'इस घोषणपत्र से पूरे देश को लाभ मिलेगा, ये घोषणा पत्र आम लोगों के हित में बना है और राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं'. प्रदेश का खजाना खाली होने पर भूपेश ने कहा कि, 'यदि ऐसा होता तो किसानों के खाते में पैसे कैसे दिए जाते'.