ETV Bharat / state

अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार न बनती: सीएम बघेल

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:02 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में अब राजनीतिक पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई हैं. मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय बैठक हुआ. सीएम भूपेश बघेल ने यहां पूर्व सीएम अजीत जोगी को लेकर बड़ी बात कही. सीएम ने कहा कि "अगर अजीत जोगी पार्टी छोड़ कर नहीं जाते तो हमारी सरकार नहीं बनती."

bhupesh baghel statement on ajit jogi in bilaspur
भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को लेकर कही बड़ी बात
भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को लेकर कही बड़ी बात

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां अब एलेक्शन मोड में आगई हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बिलासपुर में संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बघेल ने अजीत जोगी को कांग्रेस छोड़ने के लिए उनका धन्यवाद दिया.

अजित जोगी को सीएम ने दिया धन्यवाद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर कहा कि "अजीत जोगी कांग्रेस से चले गए. वही अच्छा था. अगर अजीत जोगी पार्टी छोड़ कर नहीं जाते तो हमारी सरकार नहीं बनती. इसलिए अजीत जोगी को धन्यवाद."

मोदी सरकार को घेरा: केंद्र सरकार के धान के एमएसपी बढ़ाने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हम लोग उम्मीद कर रहे थे चुनावी वर्ष है, कुछ बेहतर होगा. पिछले चुनाव के समय दो सौ रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई थी. लेकिन इस बार सिर्फ 133 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. मैं समझता हूं यह किसानों के साथ अन्याय है, नाइंसाफी है. पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे थे. जो समर्थन मूल्य बढ़ा है यह बहुत कम है."


टिकट वितरण पर चर्चा: कुमारी शैलजा मीडिया से बात करते हुए कहा कि "टिकट को लेकर सभी चाहते हैं कि उन्हें मिले. लेकिन उन्हें मिलती है, जो आम जनता के बीच सक्रिय रहता है और पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. टिकट वितरण में कई बातों का ध्यान रखा जाएगा. जिन्हें टिकट दिया जाएगा उनका लेखा-जोखा देखा जाएगा, सबके लिए सारी शर्ते होंगी, तब उसपर फैसला होगा. टिकट ऐसे नहीं मिलेगा किसी को. सबकी विनेबिलिटी देखकर, जीतने का क्षमता देखकर फैसला होगा."

"हमें उम्मीद है कि आगामी चुनाव में 75 से ऊपर सीट लाएंगे. हमने काम किया है. काम के दम पर हम ये कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने इन 5 सालों में जो करके दिखाया है. 15 साल में नहीं हुआ, जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे जन-जन तक फायदा पहुंचा है." -कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन
Raipur News: छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए कोई गुंजाइश नहीं: भूपेश बघेल
Bilaspur News: कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स

बिलासपुर में हुए कांग्रेस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए. पार्ट आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है.

भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को लेकर कही बड़ी बात

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां अब एलेक्शन मोड में आगई हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बिलासपुर में संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बघेल ने अजीत जोगी को कांग्रेस छोड़ने के लिए उनका धन्यवाद दिया.

अजित जोगी को सीएम ने दिया धन्यवाद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर कहा कि "अजीत जोगी कांग्रेस से चले गए. वही अच्छा था. अगर अजीत जोगी पार्टी छोड़ कर नहीं जाते तो हमारी सरकार नहीं बनती. इसलिए अजीत जोगी को धन्यवाद."

मोदी सरकार को घेरा: केंद्र सरकार के धान के एमएसपी बढ़ाने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हम लोग उम्मीद कर रहे थे चुनावी वर्ष है, कुछ बेहतर होगा. पिछले चुनाव के समय दो सौ रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई थी. लेकिन इस बार सिर्फ 133 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. मैं समझता हूं यह किसानों के साथ अन्याय है, नाइंसाफी है. पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे थे. जो समर्थन मूल्य बढ़ा है यह बहुत कम है."


टिकट वितरण पर चर्चा: कुमारी शैलजा मीडिया से बात करते हुए कहा कि "टिकट को लेकर सभी चाहते हैं कि उन्हें मिले. लेकिन उन्हें मिलती है, जो आम जनता के बीच सक्रिय रहता है और पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. टिकट वितरण में कई बातों का ध्यान रखा जाएगा. जिन्हें टिकट दिया जाएगा उनका लेखा-जोखा देखा जाएगा, सबके लिए सारी शर्ते होंगी, तब उसपर फैसला होगा. टिकट ऐसे नहीं मिलेगा किसी को. सबकी विनेबिलिटी देखकर, जीतने का क्षमता देखकर फैसला होगा."

"हमें उम्मीद है कि आगामी चुनाव में 75 से ऊपर सीट लाएंगे. हमने काम किया है. काम के दम पर हम ये कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने इन 5 सालों में जो करके दिखाया है. 15 साल में नहीं हुआ, जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे जन-जन तक फायदा पहुंचा है." -कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन
Raipur News: छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए कोई गुंजाइश नहीं: भूपेश बघेल
Bilaspur News: कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स

बिलासपुर में हुए कांग्रेस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए. पार्ट आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.