ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे 'भोजली पर्व', मेयर ने शहरवासियों को दी बधाई - बिलासपुर महापौर रामशरण यादव

शहर में आज धूमधाम से भोजली पर्व मनाया गया. इस दौरान मेयर भी उत्सव में शामिल हुए और लोगों को भोजली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Bhojali festival in Bilaspur
उत्सव के दौरान मेयर रामशरण यादव
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:41 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की हरियाली और खुशहाली का पर्व 'भोजली' बड़े ही हर्षोउल्हास से मनाया गया. इस दौरान तोरवा घाट पर बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने भोजली की टोकरी को अपने सिर पर रखकर अरपा नदी में विसर्जित किया और हर साल होने वाली इस परंपरा को जारी रखा.

भोजली विसर्जित करते महापौर

छत्तीसगढ़ की मान्यता के अनुसार भोजली को मितान दिवस के रूप में मनाया जाता है. या यूं कहें कि ये छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे होता है. भादो का महीना लगने के 21 दिन पहले लोग अपने घरों में गेहूं के दाने को टोकरी में बोते हैं. इसके बाद 22वें दिन भोजली का विसर्जन नदी या तलाबों में कर दिया जाता है. जहां स्थानीय लोग ''देवी गंगा देवी गंगा लहर तुरंगा'' जैसे पारंपरिक गीत गाते बजाते हुए भोजली का विसर्जन करते हैं.

Bhojali festival in Bilaspur
भोजली विसर्जित करते महापौर

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष ने किया रूद्र महाअभिषेक, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

खुशहाली की कामना

इस पर्व को बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौसम खराब होने और बारिश होने पर भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. उत्सव के दौरान नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए. साथ ही नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाया. भोजली विसर्जन के बाद एक-दूसरे को भोजली भेंट कर भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया गया. विसर्जन के दौरान लोगों ने शहर की खुशहाली की कामना की.

Bhojali festival in Bilaspur
उस्तव में शामिल हुए महापौर

छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे

बता दें कि भोजली छत्तीसगढ़ का लोकपर्व है. इस त्योहार को छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे यानी कि मितान दिवस भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को भोजली भेंट करते हैं. लोग एक-दूसरे के कान में भोजली लगाकर मितान दिवस की बधाई देते हैं.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की हरियाली और खुशहाली का पर्व 'भोजली' बड़े ही हर्षोउल्हास से मनाया गया. इस दौरान तोरवा घाट पर बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने भोजली की टोकरी को अपने सिर पर रखकर अरपा नदी में विसर्जित किया और हर साल होने वाली इस परंपरा को जारी रखा.

भोजली विसर्जित करते महापौर

छत्तीसगढ़ की मान्यता के अनुसार भोजली को मितान दिवस के रूप में मनाया जाता है. या यूं कहें कि ये छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे होता है. भादो का महीना लगने के 21 दिन पहले लोग अपने घरों में गेहूं के दाने को टोकरी में बोते हैं. इसके बाद 22वें दिन भोजली का विसर्जन नदी या तलाबों में कर दिया जाता है. जहां स्थानीय लोग ''देवी गंगा देवी गंगा लहर तुरंगा'' जैसे पारंपरिक गीत गाते बजाते हुए भोजली का विसर्जन करते हैं.

Bhojali festival in Bilaspur
भोजली विसर्जित करते महापौर

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष ने किया रूद्र महाअभिषेक, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

खुशहाली की कामना

इस पर्व को बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौसम खराब होने और बारिश होने पर भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. उत्सव के दौरान नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए. साथ ही नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाया. भोजली विसर्जन के बाद एक-दूसरे को भोजली भेंट कर भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया गया. विसर्जन के दौरान लोगों ने शहर की खुशहाली की कामना की.

Bhojali festival in Bilaspur
उस्तव में शामिल हुए महापौर

छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे

बता दें कि भोजली छत्तीसगढ़ का लोकपर्व है. इस त्योहार को छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे यानी कि मितान दिवस भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को भोजली भेंट करते हैं. लोग एक-दूसरे के कान में भोजली लगाकर मितान दिवस की बधाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.