बिलासपुर : जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले प्राचीन मुर्ति की चोरी हो गई (Bhanwar Ganesh idol theft case) थी. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. लेकीन विडम्बना है कि चोरों ने मुर्ति के अवशेष को टुकड़े में नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस मौके पर मौजूद जांच में जुटी है.
ग्रामीण ने देखे मूर्ति के अवशेष : शुक्रवार सुबह गांव के पास ही स्थित अरपा नदी में गांव का ही ग्रामीण मनोज चन्द्रा नहाने गया हुआ था. तभी उन्होंने नदी के किनारे देखा कि एक छोटा सा पत्थर रास्ते मे पड़ा हुआ है और चमक रहा है. जिसके बाद उसने उस चमकदार पत्थर को नदी में धोकर देखा जिसके बाद उसमे मूर्ति की आकृतिया नजर आने लगी. जिसके बाद हतप्रद युवक अन्य ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस टीम कर रही जांच : पुलिस ने आसपास और भी अवशेषों की खोजबीन शुरू कर दी है. साथ ही बिलासपुर से खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है. बता दे कि गांव में स्थापित रहे भगवान भांवर गणेश की मूर्ति काले ग्रेनाइट पत्थर की थी. जो करीब 3 फिट के आसपास थी. वहीं उसका वजन करीब 65 किलो के आसपास आंकी गई थी. मूर्ति की अंतराष्ट्रीय मुल्य बाजारों में लाखों रूपये बताई जा रही है. चोरी गई मूर्ति की 27 दिन बाद घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी में अवशेष मिलने से संदेही आसपास ही होने की अब संभावना बढ़ गई है.
कब का है मामला : दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बीते महीने पहले 26 अगस्त को मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली इंटवा में स्थित भांवर गणेश गरूण जी की काले ग्रेनाइट की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गये थे.वहीं मंदिर के पुजारी को अज्ञात 4 लोगों ने कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर पूरे चेहरे पर सेलो टेप चिपका दिया था. प्राचीन मूर्ति भांवर गणेश को मंदिर की चाबी छीनकर अज्ञात लोगों ने भांवर गणेश की मूर्ति को तोड़कर चोरी कर लिया कर फरार हो गया था. जिसकी तलाश मे पुलिस लगी हुई (Statue remains found on river bank in Masturi) थी.