बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर बेमेतरा पुलिस प्रशासन भी आगे आया है. बेमेतरा पुलिस अंजोर रथ के जरिए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण और यातायात नियमों के प्रति सजग रहने का दे रही है.
122 लोगों से वसूला शुल्क
अंजोर रथ के जरिए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में, यातायात पुलिस की ओर से साजा और थानखम्हरिया में आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस लोगों को अफवाहों से बचने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के साथ ही घर से बाहर न निकले की समझाइश दे रही है. पुलिस ने इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले करीब 122 लोगों से 12 हजार रुपये समझौता शुल्क लेकर उन्हें मास्क भी दिया गया.
पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी में बताए गए बचाव के उपाय
यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी
इसके अलावा गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, दुपहिया गाड़ी में तीन सवारी न बैठाने, गाड़ी चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने गाड़ी के कागजात हमेशा पूरे रखने, गाड़ी को गति सीमा में चलाने की समझाइश दी गई.
पढ़ें: कांकेर: कोरोना ने खाली किए बांस का सुंदर सामान बनाने वाले हाथ, दो वक्त की रोटी भी हुई मुश्किल
बैनर-पोस्टर के जरिए किया जागरूक
पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव और यातायात नियमों के बारे में बैनर-पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान यातायात पुलिस आर रमेश चंद्रवंशी, आर राकेश साहू समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे.