बेलतरा: बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की बनावट ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से मिलकर हुई है. यहां बिलासपुर नगर निगम के कुल 22 वार्ड बेलतरा में आते हैं. जबकि इस सीट पर 29 गांव ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं. यहां बीजेपी के सुशांत शुक्ला और कांग्रेस के विजय केशरवानी के बीच चुनावी घमासान था. दोनों नेताओं के बीच टफ फाइट देखी गई. हालांकि इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. यहां से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला जीत गए हैं.
बेलतरा में किन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव: बेलतरा विधानसभा क्षेत्र एक तरफ से अरपा नदी से घिरा हुआ है. अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा सबसे बड़ा है. इसके अलावा सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर यहां चुनाव लड़ा गया. इन मुद्दों पर ही कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों में चुनावी फाइट देखने को मिली. नदी में अवैध रेत उत्खनन की वजह से तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. उसके बाद से लगातार यहां अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा गरमाया रहा.
बेलतरा सीट पर साल 2018 के नतीजे: साल 2018 के चुनाव में बेलतरा सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रजनीश सिंह ने कांग्रेस के राजेंद्र कुमार साहू को हराया था. बेलतरा सीट पर ब्राह्मण जाति के लोगों की जनसंख्या ज्यादा है. लेकिन फिर भी साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां जीत हासिल की थी.