ETV Bharat / state

बिलासपुर: महुआ बीनने गए ग्रामीणों का भालू से सामना, बाल-बाल बची जान

महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना अचानक एक भालू से हो गया. भालू को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 5:02 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

बिलासपुर: जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव में महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना अचानक एक भालू से हो गया. भालू को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए भालू को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली.


मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव का है, जहां पर गांव के ग्रामीण रोज की तरह आज भी महुआ बिनने के गए हुए थे. ग्रामीण पेड़ के नीचे महुआ बीन रहे थे इसी दौरान अचानक वहां जंगल से एक भालू आ धमका.


भालू को अचानक अपने सामने देख ग्रामीणों के होस उड़ गए. ग्रामीणों ने जैसे- तैसे भालू से अपनी जान बचाई और भालू के हमला करने से पहले ही उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया. घटना के ग्रामीण दहशत में है.

वीडियो

बिलासपुर: जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव में महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना अचानक एक भालू से हो गया. भालू को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए भालू को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली.


मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव का है, जहां पर गांव के ग्रामीण रोज की तरह आज भी महुआ बिनने के गए हुए थे. ग्रामीण पेड़ के नीचे महुआ बीन रहे थे इसी दौरान अचानक वहां जंगल से एक भालू आ धमका.


भालू को अचानक अपने सामने देख ग्रामीणों के होस उड़ गए. ग्रामीणों ने जैसे- तैसे भालू से अपनी जान बचाई और भालू के हमला करने से पहले ही उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया. घटना के ग्रामीण दहशत में है.

Intro:06.04_CG_MUKESH_BLS_BEAR_AVB
बिलासपुर मरवाही वन मंडल के पिपरिया गांव में आज उस समय हडकंप मच गया जब गांव के ग्रामीण आज सुबह महूआ बिनने के लिये गांव के नजदीक गये हुये थे तभी वहां पर एक भालू आ गया जिससे ग्रामीण बाल बाल बच गये ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर खदेंड़ा जिसके बाद वे राहत की सांस ली।मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के पिपरिया गांव का है जहां पर गांव के ग्रामीण रोज की तरह आज भी महूआ फल बिनने के लिये गांव के पास स्थित पेड के पास महूआ बिन रहे थे तभी अचानक वहां पर एक भालू आ धमका जिसके बाद किसी तरह ग्रामीण भालू से बाल बाल बच गये भालू किसी पर हमला नही कर पाया जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर खंदेड़ा भालू के जंगल की ओर वापस भागने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली वही एस घटना से घंटों ग्रामीण दहशत में रहने को मजबूर रहे।....
Body:06.04_CG_MUKESH_BLS_BEAR_AVBConclusion:06.04_CG_MUKESH_BLS_BEAR_AVB
Last Updated : Apr 6, 2019, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.