ETV Bharat / state

VIDEO: महुए के पेड़ पर भालू ने जमाया अपना डेरा, सकते में लोग - बिलासपुर न्यूज

पेंड्रा वन परिक्षेत्र के जंगल से आए भालू ने पूरे नवागांव में कोहराम मचाकर रख दिया है. फिलहाल वन अमले के अधिकारी मौके पर मौजूद है.

bear on tree
पेड़ पर चढ़ा भालू
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:34 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा वन परिक्षेत्र के जंगल से आया भालू सोमवार की सुबह पेंड्रा से सटे नवागांव के पास वाले महुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है. फिलहाल वन अमला ग्रामीणों को भालू से दूर रखकर भालू के पेड़ से उतरने का इंतजार कर रहा है.

महुए के पेड़ पर भालू ने जमाया अपना डेरा, सकते में लोग

मामला पेंड्रा वन परिक्षेत्र के नवागांव इलाके का है, जहां ग्रामीणों ने एक बड़े नर भालू को गांव की ओर आते देखा. हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू गांव के पास स्थित तालाब के किनारे वाले महुआ के पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीण बताते है कि भालू को इंतजार है पसंदीदा जंगली फल पकने का, जिसे खाने के लिए भालू गांव के अंदर आ रहे हैं.

महुआ पेड़ पर चढ़ा भालू

कोरोना वायरस की वजह से 17 मई तक जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही कम हो गई है. भालू भी निर्भीक और निश्चिंत होकर ग्रामीण इलाके में घूम रहे हैं.

भालू से दूर रहने की ग्रामीणों को दी जा रही है हिदायत

बता दें, भालू दोपहर तक पेड़ से नीचे नहीं उतरा है. वजह ये है कि लोगों की आवाजाही हो रही है लोग भालू को देखने के लिए आस-पास के इलाके से आ रहे हैं, जिसकी वजह से भालू पेड़ से नीचे नहीं आ रहा है. वहीं वन अमला मौके पर मुस्तैद है और लोगों को भालू से दूर रहने की लगातार हिदायत दे रहा है. वन विभाग के मुताबिक अंधेरा होने के बाद ही अब भालू पेड़ से उतर कर जंगल की ओर जाएगा.













बिलासपुर: पेंड्रा वन परिक्षेत्र के जंगल से आया भालू सोमवार की सुबह पेंड्रा से सटे नवागांव के पास वाले महुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है. फिलहाल वन अमला ग्रामीणों को भालू से दूर रखकर भालू के पेड़ से उतरने का इंतजार कर रहा है.

महुए के पेड़ पर भालू ने जमाया अपना डेरा, सकते में लोग

मामला पेंड्रा वन परिक्षेत्र के नवागांव इलाके का है, जहां ग्रामीणों ने एक बड़े नर भालू को गांव की ओर आते देखा. हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू गांव के पास स्थित तालाब के किनारे वाले महुआ के पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीण बताते है कि भालू को इंतजार है पसंदीदा जंगली फल पकने का, जिसे खाने के लिए भालू गांव के अंदर आ रहे हैं.

महुआ पेड़ पर चढ़ा भालू

कोरोना वायरस की वजह से 17 मई तक जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही कम हो गई है. भालू भी निर्भीक और निश्चिंत होकर ग्रामीण इलाके में घूम रहे हैं.

भालू से दूर रहने की ग्रामीणों को दी जा रही है हिदायत

बता दें, भालू दोपहर तक पेड़ से नीचे नहीं उतरा है. वजह ये है कि लोगों की आवाजाही हो रही है लोग भालू को देखने के लिए आस-पास के इलाके से आ रहे हैं, जिसकी वजह से भालू पेड़ से नीचे नहीं आ रहा है. वहीं वन अमला मौके पर मुस्तैद है और लोगों को भालू से दूर रहने की लगातार हिदायत दे रहा है. वन विभाग के मुताबिक अंधेरा होने के बाद ही अब भालू पेड़ से उतर कर जंगल की ओर जाएगा.













ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.