बिलासपुर: शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि का बुधवार को आरंभ हुआ. इन दिनों कोरोना को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू है.
प्रशासन ने किसी भी मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी लगाई है. रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर भी पूरी तरह से खाली है. ऐसे में कोई भक्त मंदिर नहीं पहुंच रहा है.
बता दें, मंदिर में बुधवार को विधि अनुसार पूजा-अर्चना की गई. पहले दिन सुबह 7 बजे से 10:30 बजे मांगलिक स्नान, द्वार पूजन, धूप परिक्रमा, घट स्थापना, देवी षोडशोपचार पूजन हुआ. जिसमें केवल ट्रस्ट के पुजारियों ने मंदिर में प्रवेश कर गर्भगृह में ज्योति प्रज्ज्वलित कर पूजा आरती की. प्रतिदिन केवल पुजारी ही माता की आरती करेंगें.