ETV Bharat / state

पेंड्रा में श्रद्धालुओं की ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल - हादसे में ऑटो सवार घायल

पेंड्रा में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में ऑटो सवार सभी 7 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया है. 4 की हालत गम्भीर है.

Auto accident
ऑटो दुर्घटना ग्रस्त
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 1:21 PM IST

गौरेला पेंड्र मरवाही: पेंड्रा में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में ऑटो सवार सभी 7 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया है. 4 की हालत गम्भीर है. प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. सभी लोग बिलासपुर देवरीखुर्द के रहने वाले देवी दर्शन के लिए भंनवारटक स्थित मरही माता मंदिर आ रहे थे. गौरेला थाना के जोबा गांव के पास हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें: भिलाई में कैप्सूल ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार घायल

सड़क हादसे में 7 लोग घायल: जानकारी के मुताबिक, एक यात्रियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी 112 के साथ संजीवनी एक्सप्रेस को दी. जिसके बाद 112 और संजीवनी एक्सप्रेस ग्रामीणों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को निकालकर गौरेला के जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. ऑटो सवार सभी 7 लोगों का इलाज जारी है. 4 की हालत गंभीर बतलाई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स भेजा गया है.

सभी घायल लोग एक ही परिवार के: बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. बिलासपुर के देवरीखुर्द के रहने वाला सोनी परिवार है. ये सभी एक ऑटो में सवार होकर सुबह भंनवारटक के मरही माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. ये लोग बिलासपुर से रतनपुर-केन्दा-खोडरी से जोबा गांव होते हुए भंनवारटक मरही माता मंदिर जा रहे थे. तभी घाट के पास ऑटो की रफ्तार कुछ ज्यादा हो गई और ऑटो सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. गौरेला पुलिस भी घटना की सूचना पर हरकत में आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

गौरेला पेंड्र मरवाही: पेंड्रा में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में ऑटो सवार सभी 7 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया है. 4 की हालत गम्भीर है. प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. सभी लोग बिलासपुर देवरीखुर्द के रहने वाले देवी दर्शन के लिए भंनवारटक स्थित मरही माता मंदिर आ रहे थे. गौरेला थाना के जोबा गांव के पास हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें: भिलाई में कैप्सूल ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार घायल

सड़क हादसे में 7 लोग घायल: जानकारी के मुताबिक, एक यात्रियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी 112 के साथ संजीवनी एक्सप्रेस को दी. जिसके बाद 112 और संजीवनी एक्सप्रेस ग्रामीणों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को निकालकर गौरेला के जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. ऑटो सवार सभी 7 लोगों का इलाज जारी है. 4 की हालत गंभीर बतलाई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स भेजा गया है.

सभी घायल लोग एक ही परिवार के: बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. बिलासपुर के देवरीखुर्द के रहने वाला सोनी परिवार है. ये सभी एक ऑटो में सवार होकर सुबह भंनवारटक के मरही माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. ये लोग बिलासपुर से रतनपुर-केन्दा-खोडरी से जोबा गांव होते हुए भंनवारटक मरही माता मंदिर जा रहे थे. तभी घाट के पास ऑटो की रफ्तार कुछ ज्यादा हो गई और ऑटो सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. गौरेला पुलिस भी घटना की सूचना पर हरकत में आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.