ETV Bharat / state

बिलासपुर: विराट अपहरण कांड में बड़ा खुलासा, बड़ी मां ने रची थी साजिश - विराट अपहरण मामला

पुलिस ने विराट की बड़ी मां नीता सराफ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ही है. पूछताछ के दौरान नीता सराफ ने अपहरण कांड में खुद को साजिशकर्ता के रूप में शामिल होने की बात को स्वीकार लिया है.

बड़ी मां ने रची थी साजिश
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 12:54 PM IST

बिलासपुर: बहुचर्चित विराट अपहरण मामले में अब रोज नए-नए रहस्य सामने आने लगे हैं. इस मामले में एक चौंकानेवाला नया खुलासा यह हुआ है कि विराट के अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बड़ी मां ने रची थी.

बड़ी मां ने रची थी साजिश

पुलिस ने विराट की बड़ी मां नीता सराफ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ही है. पूछताछ के दौरान नीता सराफ ने अपहरण कांड में खुद को साजिशकर्ता के रूप में शामिल होने की बात को स्वीकार लिया है.

अपहरण कांड से जुड़े शख्स अनिल सिंह से नीता लगातार जुड़ी हुई थी और विराट के घर की एक-एक गतिविधियों की जानकारी वो अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा रही थी. पहले पुलिस ने अनिल सिंह को गिरफ्तार किया और फिर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने इस मामले में नीता सराफ का नाम लिया.
इसी आधार पर पुलिस नीता सराफ तक पहुंच पाई. पुलिस के मुताबिक अपहरण कांड का सरगना बिहार निवासी राजकिशोर सिंह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बिहार पुलिस की मदद से राजकिशोर सिंह की पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि नीता और अनिल के बीच मोटी रकम का लेनदेन हुआ था. अनिल को एक मोटी रकम नीता को देनी था, इसलिए दोनों ने मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.
फिलहाल आज विराट अपने घरवालों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा है और पूरा परिवार विराट के जन्मदिन को लेकर जश्न में हैं.

बिलासपुर: बहुचर्चित विराट अपहरण मामले में अब रोज नए-नए रहस्य सामने आने लगे हैं. इस मामले में एक चौंकानेवाला नया खुलासा यह हुआ है कि विराट के अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बड़ी मां ने रची थी.

बड़ी मां ने रची थी साजिश

पुलिस ने विराट की बड़ी मां नीता सराफ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर ही है. पूछताछ के दौरान नीता सराफ ने अपहरण कांड में खुद को साजिशकर्ता के रूप में शामिल होने की बात को स्वीकार लिया है.

अपहरण कांड से जुड़े शख्स अनिल सिंह से नीता लगातार जुड़ी हुई थी और विराट के घर की एक-एक गतिविधियों की जानकारी वो अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा रही थी. पहले पुलिस ने अनिल सिंह को गिरफ्तार किया और फिर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने इस मामले में नीता सराफ का नाम लिया.
इसी आधार पर पुलिस नीता सराफ तक पहुंच पाई. पुलिस के मुताबिक अपहरण कांड का सरगना बिहार निवासी राजकिशोर सिंह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बिहार पुलिस की मदद से राजकिशोर सिंह की पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि नीता और अनिल के बीच मोटी रकम का लेनदेन हुआ था. अनिल को एक मोटी रकम नीता को देनी था, इसलिए दोनों ने मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.
फिलहाल आज विराट अपने घरवालों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा है और पूरा परिवार विराट के जन्मदिन को लेकर जश्न में हैं.

Intro:चर्चित विराट अपहरण मामले में अब रोज नए नए रहस्य सामने आने लगे हैं । इस मामले में एक चौंकानेवाला नया खुलासा यह हुआ है कि विराट के अपहरण को लेकर एक बड़ी साजिशकर्ता के रूप में कोई और नहीं बल्कि उसकी बड़ी मां नीता सराफ का नाम सामने आया है । पुलिस ने नीता सराफ को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है । पूछताछ के दौरान नीता सराफ ने अपहरण कांड में खुद को साजिशकर्ता के रूप में शामिल होने को स्वीकार लिया है ।Body:अपहरण कांड से जुड़े सख्श अनिल सिंह से नीता लगातार जुड़ी हुई थी और विराट के घर की एक एक गतिविधियों की जानकारी वो अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा रही थी । पहले पुलिस ने अनिल सिंह को गिरफ्तार किया और फिर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने इस मामले में नीता सराफ की संलिप्तता को स्वीकार लिया । इसी आधार पर पुलिस नीता सराफ तक पहुंच पाई । पुलिस के मुताबिक अभी भी बिहार का रहनेवाला अपहरण कांड का सरगना राजकिशोर सिंह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । बिहार पुलिस के मदद से राजकिशोर सिंह की पुलिस लगातार तलाश में जुटी है । बताया जा रहा है कि नीता और अनिल के बीच रुपयों का लेनदेन था । अनिल को एक मोटी रकम नीता को देने थे,इसलिए दोनों ने मिलकर अपहरण के घटना को अंजाम दिया । आपको जानकारी दें कि आज विराट अपना जन्मदिन मना रहा है और पूरा परिवार विराट के जन्मदिन को लेकर जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं ।
विशाल झा.....बिलासपुर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.