बिलासपुर: बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के ग्राम भील्मी में शराब पकड़ने गए अबकारी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान अबकारी टीम की गाड़ी भी छतिग्रस्त हो गई. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: money laundering case in raipur : जेल में ही रहेंगे निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारी
जानें पूरी घटना: आबकारी अमले के उप निरीक्षक को सीपत क्षेत्र के ग्राम भिलमी में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने की सूचना मिली. तब अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी की टीम गांव पहुंचकर सुमित वर्मा के रिहायशी मकान पर धावा बोला. आरोपी के मकान में 85 लीटर हाथ भठ्ठी से बना महुआ शराब मिली. अधिकारी इसे जब्त कर कार्रवाई में जुटे थे. इसी दौरान अचानक आरोपित सुमित ने गांव के रहने वाली महिलाओं को बुला लिया. महिलाओं के आते ही टीम के आबकारी एसआई आनंद वर्मा, मुकेश पांडेय, रमेश दुबे, एश्वर्या मिंज, प्रधान आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक अनिल पांडेय, निरंजन डडसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल से गाली गलौज की और उपेंद्र सिंह के वर्दी का कालर पकड़ कर वर्दी फाड़ दिया.
इसका विरोध करने पर सुमित ने लाठी से हमले का प्रयास किया. इस दौरान गांव की महिला अनुराधा सूर्यवंशी, जीतू वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा और सुनीता वर्मा ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया. महिलाओं ने आबकारी टीम की स्कॉर्पियो पर लाठी और पत्थर चलाया. जिससे गाड़ी का शीशा, दरवाजा, बैक लाइट, स्पाइरल, साइड मिरर टूट गया. साथ ही पूरी टीम को मारकर गांव में दफना देने की धमकी देता रहा. सनकी युवक की हरकतों से आबकारी की टीम सहम गई और मौके से वापस लौटकर सीपत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है. आरोपी सुमित को अबकारी के प्रकरण में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.