बिलासपुर: जिले के मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत में ATM मशीन तोड़कर आरोपी उसमें रखी रकम को पार करने के फिराक में थे, लेकिन इस इलाके में पुलिस की कड़ी गश्त होने की वजह से आरोपी चोरी करने में असफल रहे. पुलिस से डरकर आरोपियों ने रकम से भरी मशीन को तालाब के पास फेंक दिया और फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात की है.
घटना की जानकारी जैसे ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को मिली वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए. आगे की कार्रवाई कर आरोपियों की तालाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ATM मशीन निकालकर भाग चुके थे, लेकिन रात में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देख डर गए. डर की वजह से आरोपियों ने कैश बाक्स को तालाब के पास फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने तालाब के आस-पास सर्च किया, तो कैश बाक्स सुरक्षित पाया गया. पुलिस के मुताबिक कैश बाक्स सही सलामत है, जिसके साथ कोई भी तोड़फोड़ नहीं किया गया है. फिलहाल कैश बाक्स में कितनी रकम है, इसकी जानकारी ली जा रही है.
पढ़ें- लॉकडाउन में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, लाखों का जेवरात बरामद
बता दें कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रही है. संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग भी तेज कर दी गई.