बिलासपुर: जिले में मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि "रजक मोहल्ला मंगला में रहने वाले मिलन कुमार रजक के घर के सामने मंगला बस्ती में राम मंदिर व दुर्गा मंदिर है. जहां 17 मार्च की शाम करीबन 4.00 बजे मिलन कुमार जब मंदिर गया तो उसने देखा किसी ने लक्ष्मण जी की अष्ठधातु की मूर्ति और दुर्गा मंदिर से एक सोने का लॉकेट चुरा लिया. पहले मंदिर और आसपास तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मिलन कुमार रजक ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
24 घंटे के अंदर चोरी का सामान मिला: धार्मिक स्थल व लोगों की आस्था को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने गंभीरता दिखाई और अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. पुलिस ने कुछ संदेहियों को चिन्हांकित किया और थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया. इसपर 27 खोली में रहने वाले प्रकाश मिश्रा ने चोरी करने की बात कबूल ली.
Coal Truck Seize बिलासपुर में कोयले से भरे दो ट्रक जब्त
चोर के पास से पुलिस ने माता को चढ़ाया गया सोने का लॉकेट जब्त कर लिया है लेकिन चोर ने अष्ठधातु की मूर्ति नदी में फेंकने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने नदी में तैराक उतारे हैं. मूर्ति की तलाश की जा रही है. शनिवार को दिनभर तैराकों ने नदी में मूर्ति खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. रविवार को भी मूर्ति की तलाश की जा रही है.