ETV Bharat / state

Arvind Kejriwal Attacks BJP And Congress दिल्ली और पंजाब में जनता ने झाड़ू चलाया, भ्रष्ट सरकार का किया सफाया, आप भी दो मौका : अरविंद केजरीवाल - अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Attacks BJP And Congress बिलासपुर के मस्तूरी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो किया.इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला.केजरीवाल ने कहा कि अबकी बार यदि जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया,तो आने वाले दिनों में जनता के लिए सब कुछ बदल जाएगा.Aap Road Show in Masturi

Arvind Kejriwal Attacks BJP And Congress
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 3:55 PM IST

मस्तूरी : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.

  • 35,000 बच्चों को सरकारी नौकरियां दी हैं @BhagwantMann ने Punjab में।

    यूं ही नहीं बार बार Vote दे रहे। दूसरी पार्टियां तो Vote मांगने भी नहीं आ रही, तो उसको दो जो मासांग रहा है।

    यहां भी सब होगा, इलाज मुफ़्त कर दूंगा, आप Vote दोगे तो।

    —CM @arvindkejriwalpic.twitter.com/zA0oGbjphE

    — AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक बार मौका दो सब बदल दूंगा : केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आजतक इन पार्टियों ने चुनाव में आकर नहीं कहा कि मैं अच्छे स्कूल बना दूंगा. अगर अच्छे स्कूल बन गए होते, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल गई होती तो आज देश गरीब नहीं होता.इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के लोग आपके पास वोट मांगने भी नहीं आते.हम आए हैं.इसलिए जो लोग आपसे वोट मांगने आए तो उसे जरुर दें.क्योंकि बच्चा भी मां से दूध तभी मांगता है जब उसे भूख लगती है.इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर मुफ्त इलाज का वादा किया.

'दिल्ली और पंजाब की जनता ने झाड़ू उठाई और घपला करने वालों का सफाया कर दिया.आम आदमी पार्टी को मौका दिया.आम आदमी पार्टी ने सारे सरकारी स्कूलों को ऐसा बदला कि अब वहां गरीब का बच्चा पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं.' -अरविंद केजरीवाल,सुप्रीमो आप

ईडी का दावा, महादेव एप के प्रमोटर्स से CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपये, सीएम बघेल ने कहा इससे बड़ा मजाक कुछ और नहीं हो सकता
Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections: राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने कांकेर में छत्तीसगढ़ चुनाव का किया बहिष्कार! बैनर लगाए, पर्चे फेंके

भगवंत मान ने बीजेपी पर बोला हमला : इस दौरान पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपको ऐसे डॉक्टर की जरुरत है जिसे बीमारी का पता हो.क्योंकि घुटनों का इलाज गले का डॉक्टर नहीं कर सकता.दूसरी पार्टी के लोगों को 100 के ऊपर की गिनती आती है.उनको गरीबों के बारे में नहीं पता.पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम लोगों को मौका देती है.बाकी पार्टियों में तो रिश्तेदारों की लाइन लगी होती है.

मस्तूरी : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.

  • 35,000 बच्चों को सरकारी नौकरियां दी हैं @BhagwantMann ने Punjab में।

    यूं ही नहीं बार बार Vote दे रहे। दूसरी पार्टियां तो Vote मांगने भी नहीं आ रही, तो उसको दो जो मासांग रहा है।

    यहां भी सब होगा, इलाज मुफ़्त कर दूंगा, आप Vote दोगे तो।

    —CM @arvindkejriwalpic.twitter.com/zA0oGbjphE

    — AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक बार मौका दो सब बदल दूंगा : केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आजतक इन पार्टियों ने चुनाव में आकर नहीं कहा कि मैं अच्छे स्कूल बना दूंगा. अगर अच्छे स्कूल बन गए होते, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल गई होती तो आज देश गरीब नहीं होता.इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के लोग आपके पास वोट मांगने भी नहीं आते.हम आए हैं.इसलिए जो लोग आपसे वोट मांगने आए तो उसे जरुर दें.क्योंकि बच्चा भी मां से दूध तभी मांगता है जब उसे भूख लगती है.इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर मुफ्त इलाज का वादा किया.

'दिल्ली और पंजाब की जनता ने झाड़ू उठाई और घपला करने वालों का सफाया कर दिया.आम आदमी पार्टी को मौका दिया.आम आदमी पार्टी ने सारे सरकारी स्कूलों को ऐसा बदला कि अब वहां गरीब का बच्चा पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं.' -अरविंद केजरीवाल,सुप्रीमो आप

ईडी का दावा, महादेव एप के प्रमोटर्स से CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपये, सीएम बघेल ने कहा इससे बड़ा मजाक कुछ और नहीं हो सकता
Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections: राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने कांकेर में छत्तीसगढ़ चुनाव का किया बहिष्कार! बैनर लगाए, पर्चे फेंके

भगवंत मान ने बीजेपी पर बोला हमला : इस दौरान पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपको ऐसे डॉक्टर की जरुरत है जिसे बीमारी का पता हो.क्योंकि घुटनों का इलाज गले का डॉक्टर नहीं कर सकता.दूसरी पार्टी के लोगों को 100 के ऊपर की गिनती आती है.उनको गरीबों के बारे में नहीं पता.पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम लोगों को मौका देती है.बाकी पार्टियों में तो रिश्तेदारों की लाइन लगी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.