मस्तूरी : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.
-
35,000 बच्चों को सरकारी नौकरियां दी हैं @BhagwantMann ने Punjab में।
— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यूं ही नहीं बार बार Vote दे रहे। दूसरी पार्टियां तो Vote मांगने भी नहीं आ रही, तो उसको दो जो मासांग रहा है।
यहां भी सब होगा, इलाज मुफ़्त कर दूंगा, आप Vote दोगे तो।
—CM @arvindkejriwal… pic.twitter.com/zA0oGbjphE
">35,000 बच्चों को सरकारी नौकरियां दी हैं @BhagwantMann ने Punjab में।
— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) November 4, 2023
यूं ही नहीं बार बार Vote दे रहे। दूसरी पार्टियां तो Vote मांगने भी नहीं आ रही, तो उसको दो जो मासांग रहा है।
यहां भी सब होगा, इलाज मुफ़्त कर दूंगा, आप Vote दोगे तो।
—CM @arvindkejriwal… pic.twitter.com/zA0oGbjphE35,000 बच्चों को सरकारी नौकरियां दी हैं @BhagwantMann ने Punjab में।
— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) November 4, 2023
यूं ही नहीं बार बार Vote दे रहे। दूसरी पार्टियां तो Vote मांगने भी नहीं आ रही, तो उसको दो जो मासांग रहा है।
यहां भी सब होगा, इलाज मुफ़्त कर दूंगा, आप Vote दोगे तो।
—CM @arvindkejriwal… pic.twitter.com/zA0oGbjphE
एक बार मौका दो सब बदल दूंगा : केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आजतक इन पार्टियों ने चुनाव में आकर नहीं कहा कि मैं अच्छे स्कूल बना दूंगा. अगर अच्छे स्कूल बन गए होते, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल गई होती तो आज देश गरीब नहीं होता.इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के लोग आपके पास वोट मांगने भी नहीं आते.हम आए हैं.इसलिए जो लोग आपसे वोट मांगने आए तो उसे जरुर दें.क्योंकि बच्चा भी मां से दूध तभी मांगता है जब उसे भूख लगती है.इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर मुफ्त इलाज का वादा किया.
'दिल्ली और पंजाब की जनता ने झाड़ू उठाई और घपला करने वालों का सफाया कर दिया.आम आदमी पार्टी को मौका दिया.आम आदमी पार्टी ने सारे सरकारी स्कूलों को ऐसा बदला कि अब वहां गरीब का बच्चा पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं.' -अरविंद केजरीवाल,सुप्रीमो आप
भगवंत मान ने बीजेपी पर बोला हमला : इस दौरान पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपको ऐसे डॉक्टर की जरुरत है जिसे बीमारी का पता हो.क्योंकि घुटनों का इलाज गले का डॉक्टर नहीं कर सकता.दूसरी पार्टी के लोगों को 100 के ऊपर की गिनती आती है.उनको गरीबों के बारे में नहीं पता.पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम लोगों को मौका देती है.बाकी पार्टियों में तो रिश्तेदारों की लाइन लगी होती है.