बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल बिलासपुर सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले अरुण साव ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को जाता है, जिसे देखकर जनता ने हमपर भरोसा जताया है. साव ने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दिया है.
न्यायधानी बिलासपुर को पहचान दिलाना
बता दें कि 1 लाख 41 हजार 763 रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को पटखनी देनेवाले अरुण साव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता न्यायधानी बिलासपुर को और ज्यादा आगे बढ़ाना है. वहीं साव ने आश्वासन दिया कि बिलासपुर की बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा की मांग के साथ-साथ बिलासपुर-मुंगेली रेल लाईन का काम जल्द पूरा होगा. इसी के साथ उन्होंने कहा, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र पर पेय जल की समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.
कांग्रेस पर साव का तीखा तंज
प्रदेश की जनता का आभार करते हुए अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा, निश्चित रूप से हमारी यह जीत प्रदेश सरकार के शासन के खिलाफ भी है और इनकी नाकामी है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया, जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ा.