बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लोग घरों में हैं और जरूरी काम के लिए मास्क लगाकर ही निकल रहे हैं. ऐसे नकारात्मक माहौल में लोगों को जागरूक करने और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए एक गाना तौयार किया गया है, जिसे देश के चुनिंदा उभरते और स्थापित गायकों ने अपनी आवाज दी है.
कोरोना को लेकर इस जागरूकता गीत को बिलासपुर के आर्टिस्ट राज केशवानी ने लिखा है. इस गीत में राज केशवानी के साथ ही 9 और कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. गाने वाले कलाकार हैं सारेगामापा-2019 की विजेता इशिता विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, पौलमी घोष, मोहम्मद सिराज, कोमल मीरचंदानी, अश्विनी श्रीवास, स्वेच्छा साहू, श्रुति जायसवाल, डॉ. नेहा जसवानी और राज केशवानी.
छत्तीसगढ़ : गुड्डी ने अपनी आवाज से मचाई धूम, लोग हुए कायल
इस संगीतमय प्रस्तुति में सभी कलाकारों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बैठकर ही गाना रिकॉर्ड किया है. इस गीत में विपत्ति के समय में क्या करना चाहिए, ये समझाया गया है. साथ ही डॉक्टरों और पुलिस जवानों की हौसला अफजाई भी की गई है.