बिलासपुर: शहर में एक मोटरसाइकिल शो रूम से रिकार्ड चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं शिकायत के बाद चोरी करने वाले युवक को तारबाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल तारबाहार थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एनफील्ड शो रूम से वाहनों के सर्विस संबंधित रिकार्ड चोरी हो गया. शोरूम में गणेश नगर निवासी बीपर सिंह सिन्हा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर था. 25 अक्टूबर को संस्थान के संचालक ने उसे काम से निकाल दिया. इसके बाद बीपत 27 अक्टूबर को शोरूम पहुंचा और इस दौरान उसने कम्प्यूटर से सर्विस संबंधित डाटा को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर लिया था.
शोरूम संचालक को जब बात की जानकारी लगी तो, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. तारबाहार पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे घर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने डाटा चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि आखिर डाटा चोरी, किन कारणों और क्यों किया.