ETV Bharat / state

army jawan arrested : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला, राजस्थान के जैसलमेर से सेना का जवान गिरफ्तार

GPM crime news गौरेला पेंड्रा मरवाही में 21 फरवरी को एक पीड़िता ने आर्मी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में पेंड्रा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे पुलिस ने शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले सेना के जवान को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है.

army jawan arrested for accused of physical abuse
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:26 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आर्मी जवान पर दुष्कर्म के आरोप मामले में पेंड्रा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले सेना के जवान को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है. पेंड्रा पुलिस ने जैसलमेर में आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी सेना के जवान ने पीड़िता से चोरी छिपे दूसरे जगह सगाई कर लिया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



क्या है पूरा मामला: पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने 20 फरवरी को पेंड्रा थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव में रहने वाले सीताराम सोनवानी, जो सेना का जवान है, उस पर 3 साल से शादी का झांसा देकर अनाचार करने का आरोप लगाया था. पीड़िता 2018 से आरोपी जवान को जानती है.वह जब भी आरोपी से शादी करने को कहती, तो कुछ ना कुछ बोलकर टाल देता था.

साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा: आरोपी की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी, मगर आरोपी सेना का जवान था और राजस्थान में कहीं ड्यूटी भी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकरियों के निर्देश पर साइबर सेल ने आरोपी जवान का लोकेशन लेकर राजस्थान के जैसलमेर में दबिश दी. जहां से पुलिस ने आरोपी सीताराम सोनवानी को गिरफ्तार कर पेंड्रा लाया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

यह भी पढ़ें: GPM Crime news : पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप

आरोपी जवान ने दूसरी युवती से रचाई थी सगाई: युवती को पता चला कि आरोपी जवान ने चुपके से दूसरे गांव में दूसरी लड़की के साथ सगाई कर ली है. दूसरी लड़की के साथ सगाई की बात पता चलते ही पीड़िता ने आरोपी जवान की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सीताराम सोनवानी के खिलाफ 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. उसके बाद कार्रवाई की गई और अब आरोपी जवान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आर्मी जवान पर दुष्कर्म के आरोप मामले में पेंड्रा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले सेना के जवान को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है. पेंड्रा पुलिस ने जैसलमेर में आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी सेना के जवान ने पीड़िता से चोरी छिपे दूसरे जगह सगाई कर लिया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



क्या है पूरा मामला: पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने 20 फरवरी को पेंड्रा थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव में रहने वाले सीताराम सोनवानी, जो सेना का जवान है, उस पर 3 साल से शादी का झांसा देकर अनाचार करने का आरोप लगाया था. पीड़िता 2018 से आरोपी जवान को जानती है.वह जब भी आरोपी से शादी करने को कहती, तो कुछ ना कुछ बोलकर टाल देता था.

साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा: आरोपी की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी, मगर आरोपी सेना का जवान था और राजस्थान में कहीं ड्यूटी भी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकरियों के निर्देश पर साइबर सेल ने आरोपी जवान का लोकेशन लेकर राजस्थान के जैसलमेर में दबिश दी. जहां से पुलिस ने आरोपी सीताराम सोनवानी को गिरफ्तार कर पेंड्रा लाया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

यह भी पढ़ें: GPM Crime news : पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप

आरोपी जवान ने दूसरी युवती से रचाई थी सगाई: युवती को पता चला कि आरोपी जवान ने चुपके से दूसरे गांव में दूसरी लड़की के साथ सगाई कर ली है. दूसरी लड़की के साथ सगाई की बात पता चलते ही पीड़िता ने आरोपी जवान की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सीताराम सोनवानी के खिलाफ 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. उसके बाद कार्रवाई की गई और अब आरोपी जवान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.