गोरैला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के पास सीमित पुलिस कर्मियों के होने से बेहतर पुलिसिंग में समस्या आ रही है. जिसे देखते हुए सभी थानों में वॉलिंटियर पुलिस मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलेगी.
सभी थानों में वॉलिंटियर्स की नियुक्ति
जिले में कोरोना से बचाव और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन पुलिस प्रशासन के पास सीमित पुलिस बल होने के कारण पुलिसिंग करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिसके निराकरण के लिए पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में वॉलिंटियर की नियुक्ति की जा रही है. जिन्हें पुलिस मित्र कहा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
40 वॉलिंटियर्स नियुक्त
जिले में 40 युवक-युवतियों की नियुक्ति की गई है. सभी पुलिस मित्र कोविड के दौरान बनाए गए चेक पॉइन्ट, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे. जिनकी अलग-अलग 24 घंटे के शिफ्ट में ड्यूटी में लगाई जाएगी. पुलिस मित्र की शासकीय कर्मचारियों के साथ भी ड्यूटी लगाई जाएगी.
सभी वॉलिंटियर्स ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छी तरह वाकिफ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियुक्त वॉलिंटियर्स आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. क्षेत्र के बारे में बखूबी सारी जानकारी रखते हैं. जिससे कोविड-19 टीकाकरण के कर्मचारियों को सहूलियत मिलेगी. वालंटियर्स के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हर टीकाकरण केंद्र में भी शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवा सकेगी.