बिलासपुर: बिलासपुर बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का एक बार फिर सुनहरा मौका सामने आया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक 2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यूडीटी (संविदा) और 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पैड स्वीकृत किये गए है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये भी किये गये है.
यह भी पढ़ें: Human Rights Day 2022 : क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानिए इस साल का थीम
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यू.डी.टी. (संविदा) एवं 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन मांगे गए है. पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in// पर उपलब्ध है.
वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 26 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यू.सी.डी.सी. जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे.