बिलासपुर: सीएम ने स्व विनोद चौबे के प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने चौबे सहित 29 जवानों के शहादत की न्यायिक जांच की घोषणा की.
बता दें कि राजनांदगांव के मदनवाड़ा में 12 जुलाई 2009 को नक्सलियों ने दो जवानों को गोली मार दी थी. घटना की सूचना मिलने पर एसपी विनोद चौबे और उनकी टीम घटना स्थल की ओर रवाना हुई, जैसे ही फोर्स मौके पर पहुंची घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट कर दिया.
पढ़ें - अमित जोगी ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका
विस्फोट से जैसे ही पुलिस की गाड़ियां अनियंत्रित हुईं, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली हमले में विनोद चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे.