बिलासपुर: करोड़ों की लागत से मनियारी नदी पर बना एनिकट महज तीन साल में ही जर्जर हो गया है. एनिकट जर्जर होने से किसान चिंतित है. वहीं गारंटी अवधी में होने के बावजूद ठेकेदार इसकी मरम्मत नहीं करा रहे है.
जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने मिलकर इलाके में जल स्तर बढ़ाने के लिए एनिकट का निर्माण कराया था. 5 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन करोड़ों की लागत से बना एनिकट निर्माण के तीन साल बाद ही जर्जर हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनिकट निर्माण में घटिया और अमानक सामग्री का उपयोग किया गया था. जिसके कारण एनिकट समय से पहले ही खराब हो गया है.
मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती
पानी को एक जगह पर इकठ्ठा करने के लिए बनाया गया एनिकट से पानी लिक हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मचारी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती में लगे हैं. एनिकट का फ्लोर, रेलिंग, दीवार, जाली, सीढी और गेट के आसपास जगह-जगह दरारें आ गई है.