ETV Bharat / state

बिलासपुर: महज तीन साल में ही जर्जर हुआ मनियारी नदी पर बना एनिकट

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के मनियारी नदी पर बना एनिकट तीन साल में ही जर्जर हो गया है. वहीं गारंटी अवधी के बाद भी ठेकेदार इसकी मरम्मत नहीं करा रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:32 PM IST

जर्जर एनिकट

बिलासपुर: करोड़ों की लागत से मनियारी नदी पर बना एनिकट महज तीन साल में ही जर्जर हो गया है. एनिकट जर्जर होने से किसान चिंतित है. वहीं गारंटी अवधी में होने के बावजूद ठेकेदार इसकी मरम्मत नहीं करा रहे है.

तखतपुर का जर्जर एनिकट

जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने मिलकर इलाके में जल स्तर बढ़ाने के लिए एनिकट का निर्माण कराया था. 5 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन करोड़ों की लागत से बना एनिकट निर्माण के तीन साल बाद ही जर्जर हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनिकट निर्माण में घटिया और अमानक सामग्री का उपयोग किया गया था. जिसके कारण एनिकट समय से पहले ही खराब हो गया है.

मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती

पानी को एक जगह पर इकठ्ठा करने के लिए बनाया गया एनिकट से पानी लिक हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मचारी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती में लगे हैं. एनिकट का फ्लोर, रेलिंग, दीवार, जाली, सीढी और गेट के आसपास जगह-जगह दरारें आ गई है.

बिलासपुर: करोड़ों की लागत से मनियारी नदी पर बना एनिकट महज तीन साल में ही जर्जर हो गया है. एनिकट जर्जर होने से किसान चिंतित है. वहीं गारंटी अवधी में होने के बावजूद ठेकेदार इसकी मरम्मत नहीं करा रहे है.

तखतपुर का जर्जर एनिकट

जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने मिलकर इलाके में जल स्तर बढ़ाने के लिए एनिकट का निर्माण कराया था. 5 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन करोड़ों की लागत से बना एनिकट निर्माण के तीन साल बाद ही जर्जर हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनिकट निर्माण में घटिया और अमानक सामग्री का उपयोग किया गया था. जिसके कारण एनिकट समय से पहले ही खराब हो गया है.

मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती

पानी को एक जगह पर इकठ्ठा करने के लिए बनाया गया एनिकट से पानी लिक हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मचारी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती में लगे हैं. एनिकट का फ्लोर, रेलिंग, दीवार, जाली, सीढी और गेट के आसपास जगह-जगह दरारें आ गई है.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के मनियारी नदी में बने एनिकट की दशा- दुर्दशा,अपने तयसमय के पहले ही दम तोड़ रही ,जर्जर निर्माण की कहानी,अफसरों की जुबानी ।Body:ग्रामीण विकास की अवधारणा में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के पहल से जल स्तर बढा़ने के उद्देश्य से एनिकट निर्माण किया गया है ।क्षेत्र में करोडो़ रुपये के राशियों से निर्मित एनिकट गारण्टी समय के पहले ही गुणवत्ताहीन निर्माण का हाल बयां कर रहे हैं । महज तीन वर्ष के बाद निर्माण में उपयोग हुए घटीया मटेरियल और अमानक मात्रा का एनिकट जर्जर और सीपेज से भरे पडा है । ठेकेदारों और अधिकारियों की साठगांठ से लगभग 5 करोड़ का जल संसाधन एंव सिचाई विभाग तखतपुर द्वारा निर्मित चुलघट ठकुरीकापा एनिकट अपने हाल बयां कर रहे हैं ।Conclusion:सिपेज और लीपापोती - जल संचय के लिए निर्मित एनिकट तीन वर्ष में सीपेज की चपेट में कईबार आ चुका है।और वही विभागिय खानापूर्तीकर लिपापोती किया गया है जिसको विडियों में देख सकते हैं । एनिकट की फ्लोर से लेकर रेलिंग,दीवार,जाली,सीढी,गेट के आसपास जगह-जगह दरारे,उखडे़ हुए गिट्टी जर्जर हाल बयां कर रहे हैं ।
इस विषय में sdo sl dwedy ने कहा कि ये सभी एनिकट मेरे कार्यकाल में नहीं बने हैं तो मैं क्या जवाब दुंगा कहकर पल्ला झाड़ लिया ।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.