बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस केंद्र पर हमला बोल रही है, तो वहीं विपक्ष भूपेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी भूपेश सरकार को नसीहत दे दी है.
जूनियर जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार को अगर केंद्र सरकार को घेरना है, तो पीएम मोदी के आवास को घेरे. अमित ने भूपेश सरकार पर हमला बेलतो हुए कहा कि सरकार हर काम उल्टा कर रही है. केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है, तो जैसे जोगी सरकार ने 2000 से 2003 के बीच धान खरीदी के मुद्दे पर सीधे पीएम हाउस का घेराव किया था. वैसे ही भूपेश सरकार को करना चाहिए.
'पीएम हाउस का ही घेराव करना चाहिए'
अमित जोगी ने कहा कि 'सरकार एमपी आवास का घेराव करने के बजाए सीधे प्रधानमंत्री आवास का घेराव करे. जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. पहले पीएम आवास के घेराव की पहले घोषणा करती है, फिर उस पर पलटी मार देती है.