ETV Bharat / state

अमित जोगी की भूपेश सरकार को नसीहत, 'MP नहीं PM आवास घेरे सरकार' - Amit Jogi advice

अमित जोगी ने भूपेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि 'अगर सच में भूपेश सरकार को केंद्र सरकार को घेरना है तो पीएम मोदी के आवास को घेरें'.

अमित जोगी का भूपेश सरकार को नसीहत
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:14 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस केंद्र पर हमला बोल रही है, तो वहीं विपक्ष भूपेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी भूपेश सरकार को नसीहत दे दी है.

जूनियर जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार को अगर केंद्र सरकार को घेरना है, तो पीएम मोदी के आवास को घेरे. अमित ने भूपेश सरकार पर हमला बेलतो हुए कहा कि सरकार हर काम उल्टा कर रही है. केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है, तो जैसे जोगी सरकार ने 2000 से 2003 के बीच धान खरीदी के मुद्दे पर सीधे पीएम हाउस का घेराव किया था. वैसे ही भूपेश सरकार को करना चाहिए.

'पीएम हाउस का ही घेराव करना चाहिए'

अमित जोगी ने कहा कि 'सरकार एमपी आवास का घेराव करने के बजाए सीधे प्रधानमंत्री आवास का घेराव करे. जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. पहले पीएम आवास के घेराव की पहले घोषणा करती है, फिर उस पर पलटी मार देती है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस केंद्र पर हमला बोल रही है, तो वहीं विपक्ष भूपेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी भूपेश सरकार को नसीहत दे दी है.

जूनियर जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार को अगर केंद्र सरकार को घेरना है, तो पीएम मोदी के आवास को घेरे. अमित ने भूपेश सरकार पर हमला बेलतो हुए कहा कि सरकार हर काम उल्टा कर रही है. केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है, तो जैसे जोगी सरकार ने 2000 से 2003 के बीच धान खरीदी के मुद्दे पर सीधे पीएम हाउस का घेराव किया था. वैसे ही भूपेश सरकार को करना चाहिए.

'पीएम हाउस का ही घेराव करना चाहिए'

अमित जोगी ने कहा कि 'सरकार एमपी आवास का घेराव करने के बजाए सीधे प्रधानमंत्री आवास का घेराव करे. जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. पहले पीएम आवास के घेराव की पहले घोषणा करती है, फिर उस पर पलटी मार देती है.

Intro:cg_bls_02_project_avb_CGC10013

बिलासपुर भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का धान खरीदने से इंकार करने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के सांसदों के आवास और कार्यालयों के घेराव की रणनीति पर जेसीजे छत्तीसगढ़ अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी ने प्रतिक्रिया दी है अमित जोगी का कहना है Body:cg_bls_02_project_avb_CGC10013

कि भूपेश बघेल सरकार हर काम उल्टा कर रही है अगर वास्तव में केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है तो जैसे जोगी सरकार ने 2000 से 2003 के बीच धान खरीदी के मुद्दे पर सीधे पीएम हाउस का घेराव किया था वैसे ही एमपी आवास का घेराव करने के बजाए सीधे प्रधानमंत्री मंत्री आवास का घेराव करना चाहिये, ये केवल खानापूर्ति हो रही है पीएम आवास के घेराव की पहले घोषणा करते हैं फिर उस पर पलटी मार देते हैं अगर वास्तव में इन्हें छत्तीसगढ़ की लड़ाई लड़नी हैConclusion:cg_bls_02_project_avb_CGC10013

तो अपने एमपी हाउस का घेराव करने के बजाय सीधे पीएम हाउस का ही घेराव करना चाहिए...

बाईट अमित जोगी - अध्यक्ष जे सी जे छत्तीसगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.