बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सोमवार देर रात बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से प्रदेश में धान खरीदी और PDS के तहत राशन कार्ड बनाने जैसे विषयों पर बातचीत की. इस दौरन उन्होंने आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कही.
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह के बोल बिगड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की तारिख बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. मंत्री भगत के अनुसार छोटे किसानों के धान बिक चुके हैं और बड़े किसानों के धान खरीदने के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त समय है. साथ ही उन्होंने खाद्य विभाग के लापरवाह अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में काम नहीं करने वाले अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा.
कर्मा गीत पर 'एकजुट होकर झूमते हैं'
मंत्री कहा कि 'अगर मैं मंत्री बन गया हूं तो क्या सामजिक कार्यक्रम और परंपराओं से दूर हो जाऊंगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है'. उन्होंने 'कोन गांव के कमर डार, कहां के मंदरिहा, सबो मिलके नाचत हे ददरिया' गीत का उदाहरण पेश करते हुए, कहा कि हम तो 'आज भी कर्मा गीत पर एकजुट होकर झूमते हैं'.