बिलासपुर: भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने केंद्र सरकार के विकास कार्यो के उद्घाटन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्रियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. इसे लेकर बुघवार को अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. कलेक्ट्रेट पहुंचे अमर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
"संघीय ढांचे की पंरपराओं को ताक पर रखकर श्रेयबाजी में माहिर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के फंड से विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय जनप्रतिनिधियों की अवहेलना कर रही है. स्मार्ट सिटी बिलासपुर के लिए 4000 करोड़ों रुपए से ज्यादा के विकास कार्य केंद्र सरकार के दिए. राज्य सरकार के तय हिस्सा नहीं दिए जाने के बावजूद काम पूरे हुए हैं." -अमर अग्रवाल, भाजपा नेता
उचित नहीं है सरकारी जमीन बेचना: बिना लेआउट के शहर बने होने के कारण बिलासपुर में बस स्टाप, पानी टंकी, सामुदायिक भवन सहित अन्य योजनाओं के लिए शहर के भीतर जमीन नहीं है. ऐसे में भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने सरकारी जमीनों को निजी उपयोग के लिए बेचने को अनुचित बताया. इसको लेकर राज्य सरकार का विरोध भी जताया.
यह भी पढ़ें-
अमर ने राज्य सरकार को दी चेतावनी: चर्चा के दौरान अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शासन के आतिथ्य में कलेक्टोरेट परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग, यातायात व्यवस्था के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, लाल बहादुर शास्त्री शाला का उनय्यन सहित करोड़ों की राशि से केंद्र राज्य प्रवर्तित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सेवाओं का लोकार्पण कराया गया. लेकिन स्थानीय सांसद, केंद्रीय विभागीय मंत्री, केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों को योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम से दूर रखा गया जो निंदनीय है.