बिलासपुर : पूर्व विशेष सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह को हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई गई रोक जारी रखने का फैसला लिया है. अब दोनों मामले में हाईकोर्ट लॉकडाउन के बाद सुनवाई करेगा.
बता दें कि अमन सिंह पर अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगे हैं. साथ ही उनकी पत्नी यास्मीन सिंह पर भी CMHO कार्यालय में संविदा नियुक्ति पर रहते हुए अपने वेतन में अनियमित बढ़ोतरी कराने का आरोप भी लगा है. दोनों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से जांच कराई जा रही है.
पढ़ें : लॉकडाउन बढ़ते ही हाईकोर्ट में कई केस की सुनवाई 2 हफ्तों के लिए टली
यास्मीन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. दोनों ने ही अपने खिलाफ हो रही जांच को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर लंबे समय से सुनवाई चल रही है.