गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के सेवा दल के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. इस्तीफा का कारण उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भेदभाव और दुर्व्यवहार बताया.
सेवादल के अध्यक्ष और सदस्यों ने दिया इस्तीफा
सेवा दल के जिला अध्यक्ष सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उन्हें महत्व नहीं देते हैं. किसी सदस्यों की पूछपरख नहीं है. इस वजह से सभी सदस्यों ने इस्तीफा दिया है. सुरेश भट्ट ने बताया कि जिला सेवा दल करीब 145 से ज्यादा लोग है. संगठनों का पूरा विवरण चार महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया लेकिन अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अब तक किसी पद की नियुक्ति नहीं की गई है.
बेमेतरा: पीजी कॉलेज में जनभागीदारी शुल्क का ABVP ने किया विरोध
अरुण ताम्रकार पर भेदभाव करने का आरोप
सेवा दल के पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे का कारण कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के भेदभावपूर्ण रवैये को बताया. उन्होंन कहा कि वे कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास करते हैं. कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के रूप में पार्टी की सेवा करते रहेंगे. कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सामूहिक इस्तीफे देने से जिला कांग्रेस में खलबली मच गई है. सुरेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.