बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए जोगी ने सबसे पहले सीएम के उस बयान पर तंज कसा जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान से पेट्रोल बनाने की बात कही थी.
जोगी ने कहा कि, 'धान से अगर पेट्रोल बन सकता है तो इससे बड़ा चमत्कार और क्या हो सकता है उन्हें नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए.'
अजीत जोगी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी के वादे पर कायम रहने की नसीहत देते हुए कहा कि, 'किसी भी हाल में किसानों को उनका हक मिलना ही चाहिए, भले ही चाहे सरकार को इसके लिए कर्ज लेना पड़े. इसमें की गई कटौती को छत्तीसगढ़ बर्दाश्त नहीं करेगा.'
पढ़ें- सियासत के फेर में फंसा किसान, कम रेट में धान बेचने को है मजबूर
जोगी ने धान खरीदी में देरी पर भी सरकार के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'इससे किसानों को आगे के कृषि कार्य में दिक्कत आएगी. सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है, ताकि उनके ऊपर खरीददारी का आर्थिक बोझ कम हो'.