बिलासपुर: अजीत जोगी के जाति मामले में उच्च स्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट पर गुरुवार को हाईकोर्ट में बहस पूरी हुई. इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को तय की गई है.
गुरुवार को उच्चस्तरीय छानबीन समिति ने अजीत जोगी की जाति पर रिपोर्ट को कोर्ट के सामने पेश किया. छानबीन समिति ने जांच में अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना है.
27 नंवबर को होगी अगली सुनवाई
समिति के इस आदेश की कॉपी को प्राप्त करने के लिए जोगी ने शासन के समक्ष आवेदन दिया था. जिसे देने से इनकार करने पर अजीत जोगी ने इसे प्राप्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई. अब इस केस में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.