बिलासपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है. इन दिनों पूरे स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है. इस सत्र के एडमिशन का काम शुरू हो चुका है. यहां पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परिसर में पानी भरे होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक स्कूल की यह दशा पहली बार नहीं हुई है. हर साल यहां बारिश के मौसम में तालाब बन जाता है. स्कूल के प्रिंसिपल मधु कुमार कौशिक का कहना है कि स्कूल का निर्माण नीचे होने की वजह से यहां हर बार बारिश का पानी भर जाता है. उन्होंने बताया कि ज्यादा बारिश होने से गोकने नाला उफान पर होता है और नाले का पानी स्कूल तक आ जाता है.
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल कोरोना संकट की वजह से क्लासेस तो नहीं लग रही है, जिससे ज्यादा दिक्कत की बात नहीं है. लेकिन इससे भर्ती प्रक्रिया जरूर प्रभावित हुई है. कई बार इस परेशानी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है लेकन इसके समाधान को लेकर अबतक कोई पहल नहीं की गई है.
पढ़ें- बिलासपुर: निगम प्रशासन के दावों की खुली पोल, बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न
स्थानीय लोग इन समस्याओं का सामना तो करते हैं लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने के कारण विवश नजर आते हैं. क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि नगर निगम आयुक्त को इसकी जानकारी देते हुए आवेदन दे दिया गया है, लेकिन अब तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका है.