बिलासपुर: पुलिस इन दिनों साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड के खिलाफ लोगों को सतर्क और जागरूक करने के लिए साइबर मितान अभियान चला रही है. 1 हफ्ते के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए. अभियान में नामी-गिरामी चेहरों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में साइबर मितान को प्रमोट करने के लिए फिल्म और टीवी कलाकार शब्बीर अली के बाद बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी भी बिलासपुर पहुंचे.
पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके होम क्वॉरेंटाइन, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
आफताब शिवदासानी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस की इस पहल की वजह से ही वे इस अभियान के साथ जुड़े हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि महानगरों के साथ टू और थ्री टियर शहरों में भी अब जागरूकता फैलाने की जरूरत है. क्योंकि अब सभी लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और इसलिए उनके साइबर ठगों के ठगे जाने की आशंका भी बढ़ी है. ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है.
आफताब ने कहा कि जैसे-जैसे हम डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे साइबर ठगों के शिकार बनने की आशंका भी बढ़ रही है. इसके लिए आम लोगों को सचेत रहना होगा. उन्हें जानना होगा कि वे जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह उनके लिए सुरक्षित है या नहीं. उन्होंने बताया कि फिशिंग से भी बचने के लिए ठगों के पैंतरे जानने और समझने होंगे. इस लिहाज से बिलासपुर पुलिस की यह कोशिश प्रभावी हो सकती है.
बिलासपुर पुलिस साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर साइबर मितान योजना चला रही है. जिसे प्रमोट करने जाने पहचाने चेहरो को भी जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर पहुंचे फिल्म कलाकार आफताब शिवदासानी ने साइबर मितान और साइबर रक्षकों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया.