ETV Bharat / state

बिलासपुर: 125 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - बिलासपुर जिला

बिलासपुर के तखतपुर में दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले और कोरोना वायरस के बचाव के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तहसीलदार के निर्देश पर 125 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Action on Encroachment
अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:07 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद बाजार में फिर से रौनक लौटी है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले 125 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

तखतपुर तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी के निर्देश पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल और अन्य कर्मचारी ने शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए बीते एक हफ्ते में दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले, सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 125 लोगों का 6100 रुपये का चालान काटा गया है.

Action on Encroachment
अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई

व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर फिर होगी कार्रवाई

तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी ने बताया कि नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और लगातार सड़कों पर लग रहे जाम से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी दुकानदार दुकानों के बाहर कब्जा कर सामान रखते हैं और ग्राहक के गाड़ियों को व्यवस्थित नहीं कराते हैं, तो आगे भी उनपर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

अव्यवस्थित ढंग से खड़े करते हैं गाड़ियां

तखतपुर के बाजार की गलियां भीड़ के दबाव के कारण छोटी पड़ने लगी है. वहीं बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे ग्राहक सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी खड़े कर खरीददारी करते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनती है.

प्रमुख मार्गों पर रहती है दिन-भर भीड़

नगर के सदर बाजार, सराफा बाजार, पुराना बस स्टैंड रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर दिन-भर भीड़ लगी रहती है. ऐसे में इन मार्गों से दुपहिया वाहन का निकालना भी मुश्किल हो रहा है, जिसकी वजह से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

आसपास के लोग पहुंच रहे हैं तखतपुर

ज्यादा भीड़ लगने की एक वजह ये भी है कि तखतपुर से लगे आसपास के इलाके मुंगेली, पथरिया, लोरमी में दुकानें फिलहाल बंद है. इस वजह से लोग खरीददारी करने के लिए तखतपुर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भीड़ बढ़ते जा रही है.

नियम का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सतर्क

तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों की परेशानी बढ़ सकती है. तहसीलदार ने साफ कर दिया है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुर: तखतपुर में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद बाजार में फिर से रौनक लौटी है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले 125 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

तखतपुर तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी के निर्देश पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल और अन्य कर्मचारी ने शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए बीते एक हफ्ते में दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले, सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 125 लोगों का 6100 रुपये का चालान काटा गया है.

Action on Encroachment
अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई

व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर फिर होगी कार्रवाई

तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी ने बताया कि नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और लगातार सड़कों पर लग रहे जाम से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी दुकानदार दुकानों के बाहर कब्जा कर सामान रखते हैं और ग्राहक के गाड़ियों को व्यवस्थित नहीं कराते हैं, तो आगे भी उनपर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

अव्यवस्थित ढंग से खड़े करते हैं गाड़ियां

तखतपुर के बाजार की गलियां भीड़ के दबाव के कारण छोटी पड़ने लगी है. वहीं बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे ग्राहक सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी खड़े कर खरीददारी करते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनती है.

प्रमुख मार्गों पर रहती है दिन-भर भीड़

नगर के सदर बाजार, सराफा बाजार, पुराना बस स्टैंड रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर दिन-भर भीड़ लगी रहती है. ऐसे में इन मार्गों से दुपहिया वाहन का निकालना भी मुश्किल हो रहा है, जिसकी वजह से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

आसपास के लोग पहुंच रहे हैं तखतपुर

ज्यादा भीड़ लगने की एक वजह ये भी है कि तखतपुर से लगे आसपास के इलाके मुंगेली, पथरिया, लोरमी में दुकानें फिलहाल बंद है. इस वजह से लोग खरीददारी करने के लिए तखतपुर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भीड़ बढ़ते जा रही है.

नियम का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सतर्क

तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों की परेशानी बढ़ सकती है. तहसीलदार ने साफ कर दिया है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.