बिलासपुर: शहर में लॉकडाउन लगने के बाद भी लापरवाही का सिलसिला नहीं थमा है. बेपरवाह लोग शासन के गाइडलाइन को दरकिनार कर तरह-तरह के बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसपर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है.
पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों से अपील कर रही है कि, अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, लेकिन कुछ लापरवाह लोग सारे नियम-कानून को ताक पर रख बेवजह घरों ने निकल रहे हैं. जिसके कारण पुलिस को तो परेशानी हो ही रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ रहा है. बिलासपुर जिला प्रशासन ने बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र को 22 से 28 सितंबर तक कन्टेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं.
पढ़ें- बिलासपुर में लॉकडाउन के तीसरे दिन संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में आई कमी
200 लोगों पर हुई कार्रवाई
लोगों की लापरवाही और बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बिलासपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस गुरुवार को शहर के सभी चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान बिना मॉस्क और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कर रही थी. इस दौरान शहर में लगभग 200 लोग बिना मास्क लगाए घूमने वाले मिले. जिनके खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. कार्रवाई के बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को समझाते हुए घरों में ही रहने की अपील की है.