ETV Bharat / state

ETV Bharat News Impact: बिलासपुर में रेत की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई - बिलासपुर खनिज विभाग ने अवैध रेत भंडार पर छापामार कार्रवाई की

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बिलासपुर खनिज विभाग ने अवैध रेत भंडार पर छापामार कार्रवाई कर 1100 ट्रक अवैध रेत जब्त किया है.

ETV Bharat News Impact
बिलासपुर में रेत की कालाबाजारी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:26 PM IST

बिलासपुर: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ अब बिलासपुर में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई शुरू की गई है. खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर करीब 1100 ट्रीप अवैध भंडारण की गई रेत जब्त किया है. जब्त रेत को निर्धारित दर पर शासकीय काम में लगे एजेंसियों को देने की भी कार्रवाई की जा रही है.

शहर में रेत भंडारण का खेल जारी

दरअसल रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के बाद अवैध भंडारण कर महंगे कीमत में रेत बेचने की शिकायत सामने आ रही थी. ईटीवी भारत ने रेत की मुनाफाखोरी को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाया था. जिसके बाद खनिज विभाग,राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम हरकत में आई. रेत के अवैध भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई. गढ़वट गांव में 877 ट्रीप, लिंगियाडीह में 150 ट्रीप और मधुबन क्षेत्र में 100 ट्रीप रेत जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे रेत के दाम, जानिए वजह

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बिलासपुर के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिलासपुर जिला खनिज अधिकारी की मानें तो अवैध भंडारण कर रखी गई रेत के लिए पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया था ताकि रेत का कोई वैध दस्तावेज उनके पास हो तो वे दे सकें. लेकिन वैध दस्तावेज नहीं होने के बाद रेत को जब्त किया गया है.

बिलासपुर: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ अब बिलासपुर में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई शुरू की गई है. खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर करीब 1100 ट्रीप अवैध भंडारण की गई रेत जब्त किया है. जब्त रेत को निर्धारित दर पर शासकीय काम में लगे एजेंसियों को देने की भी कार्रवाई की जा रही है.

शहर में रेत भंडारण का खेल जारी

दरअसल रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के बाद अवैध भंडारण कर महंगे कीमत में रेत बेचने की शिकायत सामने आ रही थी. ईटीवी भारत ने रेत की मुनाफाखोरी को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाया था. जिसके बाद खनिज विभाग,राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम हरकत में आई. रेत के अवैध भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई. गढ़वट गांव में 877 ट्रीप, लिंगियाडीह में 150 ट्रीप और मधुबन क्षेत्र में 100 ट्रीप रेत जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे रेत के दाम, जानिए वजह

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बिलासपुर के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिलासपुर जिला खनिज अधिकारी की मानें तो अवैध भंडारण कर रखी गई रेत के लिए पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया था ताकि रेत का कोई वैध दस्तावेज उनके पास हो तो वे दे सकें. लेकिन वैध दस्तावेज नहीं होने के बाद रेत को जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.