ETV Bharat / state

दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर ठगी, आरोपी सलाखों के पीछे - दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर ठगी

गौरेला में युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया(Divine wrath in Gaurela cheated) है. आरोपी ने दैवीय प्रकोप का झांसा देकर ठगी की थी.

accused who cheated in Gaurela arrested
दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर ठगी
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:59 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस ने देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (accused who cheated in Gaurela arrested) है. वहीं मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

कहां का है मामला : मामला गौरेला थाना क्षेत्र का (Gourela Pendra Marwahi News) है. जहां पर प्रार्थी आशा गुप्ता दिनांक घटना 16.02.2021 को सुबह गौरेला बाजार से अपने घर वापस आ रही थी. शिवम लाज के सामने अज्ञात तीन व्यक्ति मिले जो देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर गले में पहने सोने का चैन वजनी करीब ढाई तोला कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपए को लेकर भाग (Divine wrath in Gaurela cheated) गए.

कैसे पहुंची पुलिस : शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देवी प्रकोप एवं पूजा पाठ का झांसा देकर मेरठ उत्तर प्रदेश का गिरोह धोखाधड़ी करते हैं. पूर्व में उनके गैंग का एक आरोपी अय्युब हसन रायपुर जेल में बंद भी हुआ है. जिससे पुछताछ करने पर प्रकरण के आरोपियों की पहचान हुई.

ये भी पढ़ें - आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे , अब हुआ गिरफ्तार

कहां से हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की. जिसके बाद एक आरोपी परवेज अली को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. जबकि दो आरोपीरफाकत अली और इस्लाम मियां फरार हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस ने देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (accused who cheated in Gaurela arrested) है. वहीं मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

कहां का है मामला : मामला गौरेला थाना क्षेत्र का (Gourela Pendra Marwahi News) है. जहां पर प्रार्थी आशा गुप्ता दिनांक घटना 16.02.2021 को सुबह गौरेला बाजार से अपने घर वापस आ रही थी. शिवम लाज के सामने अज्ञात तीन व्यक्ति मिले जो देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर गले में पहने सोने का चैन वजनी करीब ढाई तोला कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपए को लेकर भाग (Divine wrath in Gaurela cheated) गए.

कैसे पहुंची पुलिस : शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देवी प्रकोप एवं पूजा पाठ का झांसा देकर मेरठ उत्तर प्रदेश का गिरोह धोखाधड़ी करते हैं. पूर्व में उनके गैंग का एक आरोपी अय्युब हसन रायपुर जेल में बंद भी हुआ है. जिससे पुछताछ करने पर प्रकरण के आरोपियों की पहचान हुई.

ये भी पढ़ें - आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे , अब हुआ गिरफ्तार

कहां से हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की. जिसके बाद एक आरोपी परवेज अली को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. जबकि दो आरोपीरफाकत अली और इस्लाम मियां फरार हैं.

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.