बिलासपुर: कोटा विधानसभा क्षेत्र में पैरोल पर छूटे आदतन अपराधी की नकाबपोशों ने हत्या कर दी है. बदमाशों ने हत्या गला घोंटकर की. नकाबपोशों ने उसकी पत्नी को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग गई. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
दरअसल देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से कई कैदियों को जेल से पैरोल पर छोड़ा गया है. बेलगहना क्षेत्र के लुफा गांव में रहने वाला राजू बैगा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद था, जिसे 4 अप्रैल को पैरोल पर छोड़ा गया. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वह अपने घर पर ही रह रहा था. रविवार रात को वह अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान कुछ नकाबपोश उसके घर में घुस आए.
पढ़ें- रायपुर: अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे रमन सिंह, जाना हाल
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
उन्होंने राजू बैगा की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी पत्नी की भी जान लेनी चाही, लेकिन राजू की पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली. माना जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश की वजह से राजू के दुश्मनों ने उसकी हत्या की होगी. फिलहाल पुलिस जांच कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.