बिलासपुर: पुलिस ने 2 दिन पहले सकरी में आरक्षक के घर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
बिलासपुर के बिल्हा थाने में पदस्थ आरक्षक 2 दिन पहले रात्रि गश्त के लिए थाना क्षेत्र में गया हुआ था. वहीं आरक्षक के सूने घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर से करीब 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया. जैसे ही आरक्षक को सुबह मामले की जानकारी लगी, उसने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी देवेंद्र टोडर चोरी की रात घर के आसपास लोहे का रॉड लेकर घूमते हुए देखा गया था.
क्वॉरेंटाइन में था परिवार, चोरों ने किया घर से लाखों का माल साफ
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की बात कबूल ली. साथ ही साथ इस पूरे मामले में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई रकम, सोने और चांदी के कुछ गहने बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया.
एसपी ने दी मामले की जानकारी
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बीते 3 और 4 जुलाई की दरम्यानी रात को आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें बिल्हा थाने में पदस्थ आरक्षक के घर चोरी हुई थी. इसके बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में थी. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.