बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने एक युवक को महिला को अश्लील कमेंट के साथ फोटो भेजने के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
फरवरी 2020 में एक महिला को फेसबुक और वॉट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर अरविंद जोसेफ मुलथे अश्लील कमेंट करता था और फोटो भेजता था. आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया जा रहा है. तोरवा पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पहचान कराने पर पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी का परिवार पीड़ित महिला के मोहल्ले में ही रहता था, लेकिन अब आरोपी पुणे में रहता है.
बदले की भावना में बनाया महिला के नाम से फर्जी आईडी
किसी माध्यम से आरोपी ने पीड़ित महिला के फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जिसे पहचान न होने से महिला ने एक्सेप्ट नहीं किया. तब आरोपी ने उससे बदले की नियत से उसका फर्जी आईडी बनाया. उसपर किसी फर्जी महिला के नाम से चैटिंग भी किया. आरोपी ने पीड़िता को चैटिंग के दौरान बताया कि वह स्कूल में उसकी सीनियर रह चुकी है. इस तरह विश्वास जीतकर आरोपी ने उससे चैटिंग करने की कोशिश की.
बेखौफ हुए ठग: रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस ने कराया ब्लॉक
महिला को दिया नौकरी का प्रलोभन
फर्जी नाम से आरोपी ने वॉट्सएप पर महिला को नौकरी लगाने के लिए भी प्रलोभन दिया था. बाद में पीड़ित महिला को अश्लील चैटिंग और अश्लील फोटो भेजने पर आरोपी पर शक हुआ. जिसके बाद तोरवा थाने में आकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई.
बार-बार चेंज करता था लोकेशन
मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरवा थाना पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को नागपुर (महाराष्ट्र) जाकर तकनीकी सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पुणे में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इसीलिए कोविड के चलते पुणे, नागपुर मे लगातार अपना लोकेशन चेंज कर रहा था. थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक निर्मल घोष और आरक्षक गोविंद शर्मा की टीम को पुणे, नागपुर आरोपी की पतासाजी के लिए भेजा गया था. जिन्होंने गंभीरता और समझदारी से आरोपी को गिरफ्तार किया.