ETV Bharat / state

बहला-फुसलाकर नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दिया है.

Accused of rape in Gorela arrested
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:25 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आधी रात को नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पीड़िता की मां के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को परिजन को सौंप दिया है.

पढ़ें - मरवाही: वन भूमि पर कब्जे के आरोप में तीन ग्रामीण गिरफ्तार

28 सितंबर को नाबालिग की मां ने गौरेला थाना में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि 25 सितंबर की रात से उनकी बेटी घर से गायब थी.आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी उसकी कोई खबर नहीं मिली.पुलिस ने अपराध दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि इमलीपारा देवरगांव के रहने वाले विक्रमजीत के घर एक लड़की है. जांच करने पर पुलिस ने नाबालिग को वहां से बरामद कर उसके परिजन को सौंप दिया.

अपहरण की बढ़ रही घटना

कुछ दिन पहले अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी 15 वर्षीय नाबालिग 3 सितम्बर को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली थी. बेहोश पड़ी किशोरी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने नाबालिग को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया था, लेकिन यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर पीड़िता को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया था. रायपुर में 8 दिनों तक चले उपचार के बाद नाबालिग को होश आया और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजन को दी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आधी रात को नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पीड़िता की मां के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को परिजन को सौंप दिया है.

पढ़ें - मरवाही: वन भूमि पर कब्जे के आरोप में तीन ग्रामीण गिरफ्तार

28 सितंबर को नाबालिग की मां ने गौरेला थाना में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि 25 सितंबर की रात से उनकी बेटी घर से गायब थी.आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी उसकी कोई खबर नहीं मिली.पुलिस ने अपराध दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि इमलीपारा देवरगांव के रहने वाले विक्रमजीत के घर एक लड़की है. जांच करने पर पुलिस ने नाबालिग को वहां से बरामद कर उसके परिजन को सौंप दिया.

अपहरण की बढ़ रही घटना

कुछ दिन पहले अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी 15 वर्षीय नाबालिग 3 सितम्बर को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली थी. बेहोश पड़ी किशोरी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने नाबालिग को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया था, लेकिन यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर पीड़िता को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया था. रायपुर में 8 दिनों तक चले उपचार के बाद नाबालिग को होश आया और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजन को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.