ETV Bharat / state

बिलासपुर: युवती से मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले हुई थी घटना

बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में दो महीने पहले हुई मोबाइल लूट की घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

गिरफ्त में मोबाइल लूट का आरोपी
गिरफ्त में मोबाइल लूट का आरोपी
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:52 PM IST

बिलासपुर: बिल्हा, हिर्री और चकरभाटा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन क्षेत्रों में आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिल्हा के शनिचरी बाजार का है, जहां एक युवती सब्जी खरीदने पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने युवती के हाथों से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया.

गिरफ्त में लुटेरा

युवती ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए बाद में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. घटना के करीब 2 महीने बीतने के बाद युवती ने बिल्हा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जांजगीर-चांपा: पेट्रोल पंप लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों से हथियार बरामद

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सौरभ कौशिक से क्षेत्र में हुई अन्य लूटपाट की घटनाओं की जानकारी भी ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी मामलों का खुलासा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से ऐसे मामलों में तत्परता दिखाने की बात कही है और जल्द से जल्द थाने में शिकायत दर्ज कराने की भी सलाह दी है.

बिलासपुर: बिल्हा, हिर्री और चकरभाटा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन क्षेत्रों में आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिल्हा के शनिचरी बाजार का है, जहां एक युवती सब्जी खरीदने पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने युवती के हाथों से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया.

गिरफ्त में लुटेरा

युवती ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए बाद में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. घटना के करीब 2 महीने बीतने के बाद युवती ने बिल्हा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जांजगीर-चांपा: पेट्रोल पंप लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों से हथियार बरामद

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सौरभ कौशिक से क्षेत्र में हुई अन्य लूटपाट की घटनाओं की जानकारी भी ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी मामलों का खुलासा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से ऐसे मामलों में तत्परता दिखाने की बात कही है और जल्द से जल्द थाने में शिकायत दर्ज कराने की भी सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.