बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है. चोर के बताए गए ठिकानों से पुलिस ने करीब 7 बाइक भी बरामद कर ली हैं. पुलिस फिलहाल बाइक चोर से और जानकारी निकलवाने में लगी है. पुलिस को और बाइक बरामद होने की उम्मीद है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आरोपी चोरी की घटनाओं को शौक के लिए अंजाम दिया करता था. वह चोरी की गाड़ियों को सिर्फ तब तक चलाता था. जब तक उसमें पेट्रोल होता था. पेट्रोल खत्म होते ही चोर बाइक को सूनसान इलाके में छोड़ देता था. और दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने निकल पड़ता था. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शौक के लिए आरोपी ऐसा क्यों करता था.
पढ़ें: VIDEO : ऋचा जाति मामले पर अमित ने कहा- बहू की इज्जत पर हाथ डालने वालों को अब मरवाही देगा जवाब
इस घटना से हुआ खुलासा
लिगियाडीह बालाजीपुरम निवासी योगेश यादव ने रेलवे इंस्टीट्युट में बाइक खड़ी कर सुबह व्याम करने गया. इसी दौरान अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चुरा ली थी. पुलिस एक टीम बनाकर चोर की तलाश में लगी हुई थी. मोहन नाम के आरोपी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. निशानदेही में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 7 बाइक जब्त किया है.